Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भारतीय हथकरघा ब्रांड का लोगो बनाने के लिए प्रतियोगिता

Create a logo for Indian Handlooms Brand
आरंभ करने की तिथि :
Feb 13, 2015
अंतिम तिथि :
Mar 11, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भारत की असाधारण कौशल और शिल्प कौशल के साथ हथकरघा उत्पासदों को बनाने ...

भारत की असाधारण कौशल और शिल्प कौशल के साथ हथकरघा उत्पासदों को बनाने में उत्कृ्ष्टता की एक लंबी परंपरा है । भारतीय हथकरघा उत्पापदों को बाजार की जरुरत को पूरा करने के लिए नए डिजाइन, रंग व दोष मुक्तभ बुनाई के साथ प्रोत्सांहित किए जाने की आवश्यकता है ।

“भारतीय हथकरघा” ब्रांड को उपभोक्तासओं की जरुरतों की पूर्ति के लिए उच्चृ गुणवत्ता वाले दोषरहित सामाजिक व पर्यावरणीय अनुपालना वाले उत्पाउद के आधार पर विकसित किया जाएगा ।

“भारतीय हथकरघा” ब्रांड के लिए एक लोगो विकसित किया जाएगा और पंजीकृत हितधारक को लोगो का उपयोग करने की अनुमति होगी। इस लोगो का विकास आयुक्ति (हथकरघा) कार्यालय, वस्त्र मंत्रालय द्वारा ब्रांड संवर्धन के लिए विभिन्नस प्रकार से इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2015 है।

चयन की सर्वोत्त्म प्रविष्टि को समुचित नकद पुरस्कातर और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

नियम एवं शर्तें

1. विकास आयुक्तन (हथकरघा) कार्यालय के दो लोगो हैं – एक लोगो कार्यालय के लिए है तथा दूसरा हथकरघा मार्क योजना के लिए है, जिसे कार्यालय की वेबसाइट www.handlooms.nic.in पर देखा जा सकता है।
2. “भारतीय हथकरघा” ब्रांड लोगो का पहले से प्रयुक्त. उक्तi दोनो लोगो के साथ कुछ संबंध/समानता होनी चाहिए ।
3. लोगो का चयन विकास आयुक्तल (हथकरघा) कार्यालय द्वारा गठित एक समिति द्वारा किया जाएगा।
4. समिति का चयन अन्तिम होगा । सभी अधिकार समिति के पास सुरक्षित होंगे।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
523
कुल
0
स्वीकृत
523
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना