Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भारी जनसंख्या वाले शहरी क्षेत्रों में अस्वास्थ्यकर शौचालयों के स्वच्छ शौचालयों में परिवर्तित किये जाने हेतु सर्वोत्तम उपाय

Collate best practices in conversion of insanitary latrines into sanitary latrines in congested urban areas
आरंभ करने की तिथि :
Sep 13, 2014
अंतिम तिथि :
Sep 29, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

शहरी क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाली गलियों में कभी-कभी गड्ढे या मलकुंड ...

शहरी क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाली गलियों में कभी-कभी गड्ढे या मलकुंड (सेप्टिक टैंक) का निर्माण करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे क्षेत्रों में सीवर के न होने की वजह से अस्वास्थ्यकर शौचालयों को स्वच्छ शौचालयों में परिवर्तित करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। इन क्षेत्रों में अत्यंत छोटे-छोटे घर होने की वजह से स्वच्छ शौचालयों का निर्माण करना भी कठिन होता है। इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक और अभिनव समाधान निकाले जाने की आवश्यकता है।

इस कार्य के अंतर्गत प्रतिभागियों को भारी जनसंख्या वाले क्षेत्रों में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए अपनाई जा सकने वाली सर्वोत्तम पद्धतियाँ बतानी होगी।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
11
कुल
11
स्वीकृत
0
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
11 सबमिशन दिखा रहा है
  •