Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

माई गोव वेबसाइट पर 'मां' कार्यक्रम क्रियाकलाप

Design a poster for MAA programme
आरंभ करने की तिथि :
Sep 15, 2016
अंतिम तिथि :
Oct 22, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

"मां- मदर'स अब्सोल्यूट अफ़ेक्शन" एक राष्ट्ररव्यापपी कार्यक्रम है ...

"मां- मदर'स अब्सोल्यूट अफ़ेक्शन" एक राष्ट्ररव्यापपी कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत खास तौर पर स्तपनपान को बढ़ावा देने और स्वाास्य्वा प्रणालियों के माध्य्म से स्तषनपान का महत्व बताने और सलाह देने के उद्देश्यौ से की गई है। इस कार्यक्रम का 'मां' नाम इसलिए रखा गया है ताकि स्त नपान कराने वाली माता को उसके परिवार के सदस्योंक, स्वा‍स्य्म सुविधा केन्द्रों और समुदाय से सहयोग और समर्थन मिल सके। 'मां' कार्यक्रम के प्रमुख घटकों में लोगों को जागरुक करना, आशा कर्मियों के माध्य म से, संवाद के जरिए आपसी संबंध मजबूत करना, जन स्वांस्य्ना केन्द्रोंम में प्रसव केन्द्रोंा पर स्तएनपान हे‍तु कुशल सहयोग और निगरानी एवं पुरस्काथर देना/ मान्य्ता देना शामिल है।

प्रतियोगिता

इस कार्यक्रम में हम आपकी सहभागिता चाहते हैं और आप ऐसा, एक पोस्टोर बनाकर कर सकते हैं:

इस का विवरण निम्नाभनुसार है:

विषय

मुख्यर विषयवस्तुम: स्त्नपान का महत्वा और उसे बढ़ावा देना

उप-विषयवस्तुल: आपको स्वासस्य्एक स्तंनपान पद्धतियों के बारे में उपर्युक्तह सभी या कोई भी एक तैयार करना होगा। आप निम्नषलिखित विषय वस्तु ओं में से कोई एक या एक से अधिक या सभी विषयों को चुन सकते हैं:
जन्म के 1 घंटे के भीतर स्त नपान शुरु करना
6 माह के लिए केवल स्तानपान
2 वर्ष तक निरंतर स्ततनपान जारी रखने के साथ-साथ 6 माह होने पर उचित अनुपूरक आहार की समयबद्ध शुरुआत
मां का दूध, नवजात शिशु की पहली वेक्सीेन
समुदाय द्वारा माताओं को स्तानपान के लिए प्रोत्साीहित करना

भाषा: हिंदी और/या अंग्रेजी

पोस्ट र का आकार
डिजीटल फोर्मेट में ए 4 साइज

समय-सीमा
माई गोव पर अभियान की शुरुआत से 1 माह

पुरस्कार
एक प्रथम पुरस्कार- 25000/- रु.
दो द्वितीय पुरस्कािर- 15000/- रु.

नियम और शर्तें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
272
कुल
51
स्वीकृत
221
समीक्षाधीन
51 सबमिशन दिखा रहा है
devender tanjeja
devender tanjeja 8 साल 6 महीने पहले

Because breastfeeding is the first bond between a mother & her child. Its a blessing that every mother must give to her newborn baby. #MAA

mygov_147705233244499841
Aparna Kulkarni
Aparna Kulkarni 8 साल 6 महीने पहले

A poster is emphasizing the importance of support to breastfeeding from Family. Woman performs many responsibilities in their daily life but after delivering baby, breastfeeding should be their priority. The importance of breastfeeding should be underlined by her family members too. The poster is represented in hand painted style but it can be substituted by similar photographs too.

mygov_147704911444704601
tips | Keyboard