Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मातृ दिवस के अवसर पर ''सुनो मां की कहानी'' साझा करने की प्रतियोगिता

Suno Maa Ki Kahaani - a Story-Sharing Contest on Occasion of Mother’s Day
आरंभ करने की तिथि :
May 07, 2016
अंतिम तिथि :
Jun 07, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मातृ दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी ...

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मातृ दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीयम के अंतर्गत कहानी साझा करने की प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है :

प्रतियोगिता के बारे में :-

नाम : सुनो मां की कहानी
हैशटैग : #SunoMaaKiKahaani; #BetiBachaoBetiPadhao; #WCDMin4Women
अंतिम तिथि : 06 जून, 2016
प्रस्तुति की विधि: वीडियो (60 सैकेंड की अवधि)/लेख (अधिकतम 200 शब्दं)

संकल्पना

मातृ दिवस परिवार में माता को, मातृ संबंधों को तथा समाज में माताओं के प्रभाव को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है । यह माता के प्रति प्याजर, सम्माबन एवं देखरेख दर्शाने का अवसर होता है ।

मातृ दिवस आयोजन करने की भावना से, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार माताओं के बारे में कहानियां आमंत्रित करके एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है । एक माह की अवधि वाली यह प्रतियोगिता 08 मई, 2016 से शुरू होकर 06 जून, 2016 को समाप्त होगी।

यह अभियान ऐसी माताओं के बारे में लघु कथाएं/कहानियां साझा करना है, जिन्होंरने जेंडर रूढ़िवादिता का विरोध किया, महिला-पुरुष भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाई और महिला-पुरुष समानता एवं सशक्तीोकरण का समर्थन करके बच्चोंल के विचारों को बढ़ावा दिया। इस कहानी ने एक दीर्घकालीन प्रभाव छोड़ा हो और परिणामस्वणरूप उसके परिवार और/अथवा व्याोपक रूप से समाज की सोच में बदलाव किया हो। प्रस्ताववना इस तथ्यस पर आधारित है कि बच्चोंि का संबंध मां के साथ सबसे घनिष्ठा होता है और उनके व्यावहार एवं प्रवृत्तिि बनाने में सबसे अधिक प्रभावशाली होता है । माता प्रेरणा का स्रोत और अपने बच्चोंा के लिए आदर्श भी होती हैं। जब एक मां के बारे में कोई लघु कथा या कहानी कही जाती है, वह समाज की सोच में एक सकारात्म क बदलाव लाने के लिए उत्प्रे रक के रूप में उपयोग की जा सकती है ।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य माताओं के बारे में कहानियां साझा करना, बड़ी संख्याव में लोगों को जोड़ना, आपसी संवाद को प्रोत्साीहित करना, पुरुषों एवं लड़कों को संवेदनशील बनाना और बेटी को सशक्तल करने के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करना है। यह पहल महिलाओं के साथ भेदभाव, असमानता एवं नि:शक्तीवकरण के विरूद्ध संवाद स्थापित करने के लिए अवसर प्रदान करना है जिसके परिणामस्व रूप समाज में सकारात्मकक बदलाव आ सके।

कहानियां साझा करने हेतु कुछ सुझाए गए विषय जैसे महिला-पुरुष समानता और सशक्तीकरण,लिंग भेदभाव, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयां इत्यादि हैं

आइये! हम प्रत्येक माता का केवल इस मातृ दिवस पर ही नहीं बल्कि वर्षभर नमन और सम्मान करें ।

पुरस्कांर

• कहानियों के आधार पर जीतने वाले दो सर्वोत्तवम वीडियो को 2,500/-रुपये का पुरस्काकर दिया जाएगा ।
• कहानियों के आधार पर जीतने वाले दो सर्वोत्तवम पाठों को 1,000/-रुपये का पुरस्कासर दिया जाएगा ।

निबंधन एवं शर्तों, तकनीकी मानदंडों और मूल्यांकन मानदंडों पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
639
कुल
615
स्वीकृत
24
समीक्षाधीन
615 सबमिशन दिखा रहा है
vijay_549
vijay_549 9 साल 2 महीने पहले

अभी तो दुनियाँँ मे आई भी नहीं थी,मेरे बाबा,दादी औऱ पापा दुनियाँ मेँ आने देना नहीं चाहते थे,पर क्यों?ये सवाल किससे पूछूँ..मम्मा ने बताया कि तुम बेटी हो इसलिये, क्या बेटी होना पाप है, गलत है.माँ ने मेरे लिए बहुत कष्ट सहे जहाँ तक कि मेरे कारण उन्हे घर से निकाल दिया गया. पर मेरी माँ ने हर दुख सहन कर मुझे जन्म दिया. आज अपने नाना के आँगन की तितली हूँ,माँ की नन्ही परी हूँ मैं, मैं बेटी हूँ...

vidyalakshmi_1
vidyalakshmi_1 9 साल 2 महीने पहले

Every mom has a unique story behind her which is their life.
From a house wife to a headmaster and now a children's story writer.
Who else can be a better example than herself for her favorite motto “Education helps women empowerment?”
Strong, Independent and Empowered - That’s my mom, Kamala Swaminathan for you.
Read more about her in my PDF.
For her books and other details visit:
https://www.facebook.com/pages/Agara-Varisai-Kathaigal/473077556037055
Mom, you are my inspiration!!!!

Renugadevi paramasivam_1
Renugadevi paramasivam_1 9 साल 2 महीने पहले

Thanks for this opportunity to honour my mother..
The person who loves me a lot,who cares me a lot,who encourages me a lot,is my MOTHER!! The person who gives me birth,who gives me education to abolish illiteracy, who gives me energy to fight against corruption, is my MOTHER!! The person who teaches me to love our nation,is my MOTHER!! Now I'm a pure Indian to protect and have a potential to develop our nation because of my MOTHER!! Every mother is a pillar to develop our nation!I love you Mom.

sukanya_sk5
sukanya_sk5 9 साल 2 महीने पहले

Maa gave me new lease of life by fine tuning my perception of Gandhiji
and the freedom struggle. She guided that character makes a person & nation. At 76, she says that Bharat Bhoomi ITSELF is a MAHAKSHETHRA, impregnated by invincible brain, people with incredible energy and zeal. She introduced me to Azad, bhagath,Raj-sukdev and asked us to offer 'Shraddam' and tharpanam in their name, for they sacrificed to make our life beautiful today.

Rina Sharma_1
Rina Sharma_1 9 साल 2 महीने पहले

My mother reared three minor children on her own while fighting corruption and gender bias to save the environment. She has worked for 4 decades to convert the traditional mindset of industries to refine used oil and not discard as waste.Thereby saving a precious natural resource,foreign exchange and converting waste to national wealth. Her receiving 100 Women Achievers award from President makes us proud. To know her story visit https://www.youtube.com/watch?v=FOnEv7tlDbU

tips | Keyboard