Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

रक्षा बंधन 2017 के लिए ई –ग्रीटिंग्स डिजाइन प्रतियोगिता

eGreetings Design Contest for Raksha Bandhan 2017
आरंभ करने की तिथि :
Jul 21, 2017
अंतिम तिथि :
Aug 02, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भाइयों और बहनों के बीच प्यार की एक मिसाल के रूप में रक्षा बंधन पूरे ...

भाइयों और बहनों के बीच प्यार की एक मिसाल के रूप में रक्षा बंधन पूरे भारत में मनाया जाता है। इस मौके पर MyGov ने एक कार्ड डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस अटूट त्यौहार को मनाने के लिए आपसे माय गॉव डिजाइनिंग ई कार्ड आमंत्रित करते हैं।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2017 है।

नियम एवं शर्ते
1. प्रविष्टियों का आकार 10x12cm का चित्र लेआउट में होना चाहिए। किसी भी अन्य आकार और लेआउट में किए गए डिजाइन पर विचार नहीं किया जाएगा

2. सभी डिजाइन, स्थायी समिति की तरफ से चुने जाएंगे| प्रविष्टियों में से चुने गए सभी डिजाइन, अनुपयुक्त प्रविष्टियों को खत्म करने के बाद वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

3. 2 अगस्त से 17 अगस्त तक की अवधि में सर्वाधिक उपयोग की जानेवाली 3 सर्वश्रेष्ठ ई डिजाइन( नागरिकों की तरफ से पंसदीदा/ सराही) को दस हजार, साढे सात हजार और पांच हजार की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा

4. इसके पश्चात सबसे ज्यादा व्यवहार में आने वाली 5 ई ग्रीटिग्स को ही पोर्टल पर रखा जाएगा।

5. इस बात का ध्यान रखें कि प्रविष्टियों मूल होनी चाहिए। प्रविष्टियों में जो भी ई ग्रीटिग्स जमा की जाएगी वह भविष्य में किसी भी प्रतियोगिता के लिए मान्य नहीं होगी

डिस्कलेमर: सभी प्रतिभागियों के प्रविष्टियें व प्रस्तुतियाँ की मौलिकता की जाँच स्थायी समिति द्वारा किया जाएगा। लेकिन फिर भी अगर ये पता चलता है कि कोई प्रस्तुति किसी के द्वारा नकल की गई है तो माय गॉव और ई ग्रीटिंग पोर्टल की कोई जिमेदारी नहीं होगी।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
456
कुल
22
स्वीकृत
434
समीक्षाधीन
22 सबमिशन दिखा रहा है
tips | Keyboard