Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

राष्ट्रीय ई-शासन योजना 2.0 – ई-क्रांति के लिए एक लोगो और टैगलाइन डिजाइन करना

आरंभ करने की तिथि :
Jan 07, 2015
अंतिम तिथि :
Jan 21, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

ई-क्रांति के लिए पृष्ठभूमि नोट ...

ई-क्रांति के लिए पृष्ठभूमि नोट

• ई-क्रांति डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत चिह्नित किए गए 9 स्तम्भों में से एक है, जिसका उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से एक सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में परिवर्तित करना है ।
• देश भर में ई-शासन प्रयासों को अपस्केल करने और उनमें तेजी लाने के प्रयोजन से डीईआईटीवाई द्वारा ''ई-क्रांति’’ शीर्षक के अंतर्गत राष्ट्रीय ई-शासन योजना 2.0 तैयार की गई है जिसके अंतर्गत शासन का कायाकल्प करने के लिए ई-शासन में परिवर्तन लाने पर जोर दिया गया है । ई-क्रांति ढांचे के तीन प्रमुख घटक हैं:

• 1) प्रमुख सिद्धांत: इनमें ‘कायाकल्प, न कि‍ परिवर्तन’, ‘एकीकृत सेवाएं, न कि पृथक सेवाएं’, ‘प्रत्येक एमएमपी में सरकारी प्रक्रिया री-इंजीनियरिंग को अनिवार्य बनाना’, ‘मांग पर अवसंरचना’, ‘क्लाउड बाय डिफाल्ट’, ‘मोबाइल प्रथम’, ‘त्वरित अनुमोदन’, और ‘मानक और प्रोटोकॉल को अनिवार्य बनाना’ शामिल हैं।
• 2) संस्थान और लिखत: इनमें ‘राष्ट्रीय ई-शासन अकादमी की स्थापना’, ‘ई-शासन ज्ञान पोर्टल का सृजन’, ‘ई-शासन प्रभावसूचकांक का सृजन’, और ‘सोसल मीडिया का प्रभावी प्रयोग’ शामिल हैं।
• 3) कार्यान्वयन और प्रदायगी मॉडल: इनमें ‘प्रदायगी चैनलों का कायाकल्प’, ‘जागरूकता और संचार’, ‘नए व्यापार मॉडलों की शुरूआत’ और ‘ई-शासन समाधानों/अनुप्रयोगों का निर्यात करने और अंतराष्ट्रीय सहयोग पर जोर देना’ शामिल हैं।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस(ई-शासन) योजना 2.0- ई-क्रांति के लिए प्रतीक चिन्ह बनाएं एवं प्रचार वाक्य सुझाएँ।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2015 है।

विजेता प्रविष्टि को रु. 25000/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

नियम एवं शर्तें और तकनीकी प्राचल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1209
कुल
1197
स्वीकृत
12
समीक्षाधीन
1197 सबमिशन दिखा रहा है
akritiagra@gmail.com
bhoopendra jain 10 साल 5 महीने पहले

इ - क्रांति की है ये पहल ,
जन जन का हो कार्य सरल ...

sudarshankumar73@gmail.com
SUDARSHAN KUMAR 10 साल 5 महीने पहले

LOGO DESIGNED FOR...........

National - Governance Plan 2.0- e Kranthi

.THE TAG LINE IS.........SUCCESSFUL CHANGES OF

DEVELOPMENTS AND NEW VISIONS.

eadfad7e67b3192c7b51b13875cc6605
tips | Keyboard