Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के लिए स्लोगन तथा प्रतीक चिह्न सुझाएँ

Suggest Slogan and Logo for National Apprenticeship Training Scheme
आरंभ करने की तिथि :
Aug 24, 2015
अंतिम तिथि :
Aug 27, 2015
17:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी), इंजीनियरिंग एवं ...

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी), इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी में स्‍नातक और डिप्‍लोमा धारकों तथा 10+2 की व्‍यावसायिक शिक्षा उर्त्‍तीण छात्रों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए चेन्‍नई, मुम्‍बई, कानपुर स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण बोर्डों और कोलकाता स्थित व्‍यावहारिक प्रशिक्षण बोर्ड के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना को कार्यान्‍वित करता है।

योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य, जहां तक स्‍नातक इंजीनियरों, इंजीनियरी में डिप्‍लोमा धारकों और 10+2 व्‍यावसायिक शिक्षा उर्त्‍तीण छात्रों के व्‍यावहारिक/प्रायोगिक अनुभव का संबंध है, जिसे वे सामान्‍य प्रक्रिया के तहत अपने नियमित अध्‍ययन के समय प्राप्‍त नहीं कर पाए, उसे पूरा करना/किसी प्रकार के अंतराल को भरना है।

प्रशिक्षुता प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष है जिस दौरान प्रशिक्षुओं को हर माह वजीफा दिया जाता है और एमएचआरडी द्वारा नियोक्‍ता को न्‍यूनतम वजीफा के 50 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति की जाती है।

एमएचआरडी ने स्‍टेकहोल्‍डरों, क्षेत्रीय बोर्डों और मंत्रालय की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए ई-गवर्नेंस के माध्‍यम से पारदर्शी प्रशासन हेतु स्‍टेकहोल्‍डरों के साथ अत्‍याधुनिक कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराने के लिए संतुलित पोर्टल तैयार करने का निर्णय किया है।

मंत्रालय राष्‍ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना हेतु ''स्‍लोगन'' और उपयुक्‍त ''लोगो'' राष्‍ट्रीय वेब पोर्टल में शामिल करने के लिए विचार एवं सुझाव आमंत्रित करता है।

प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 27 अगस्त 2015, शाम 5 बजे तक है।

निबंधन व शर्तों के लिए यहां क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
223
कुल
0
स्वीकृत
223
समीक्षाधीन
tips | Keyboard