- चंडीगढ़ संघ राज्य क्षेत्र
- रचनात्मक क्रियास्थल
- दादरा नगर हवेली केन्द्रीय शासित प्रदेश
- दमन और दीव केन्द्रीय शासित प्रदेश
- प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग
- जैव प्रौद्योगिकी विभाग
- व्यापार महकमा
- उपभोक्ता मामले विभाग
- औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
- डाक विभाग
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- दूरसंचार विभाग
- डिजिटल भारत
- आर्थिक मामले
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- ऊर्जा संरक्षण
- व्यय प्रबंधन आयोग
- खाद्य सुरक्षा
- गांधी@150
- बालिका शिक्षा
- सरकारी विज्ञापन
- हरित भारत
- अतुल्य भारत!
- इंडिया टेक्सटाइल
- भारतीय रेल
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- रोज़गार निर्माण
- LiFE- 21 दिन का चैलेंज
- मन की बात
- मैला ढ़ोने की प्रथा से मुक्त भारत
- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- रसायन और उर्वरक मंत्रालय
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
- कोयला मंत्रालय
- कारपोरेट कार्य मंत्रालय
- संस्कृति मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- Ministry of Electronics and Information Technology
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
- वित्त मत्रांलय
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- जल शक्ति मंत्रालय
- कानून और न्याय मंत्रालय
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- ऊर्जा मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
- इस्पात मंत्रालय
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- माईगव मूव - वॉलंटियर
- नई शिक्षा नीति
- न्यू इंडिया चैंपियनशिप
- नीति आयोग
- भारत के विकास के लिए एनआरआई
- ओपन फोरम
- PM Live Events
- राजस्व और जीएसटी
- ग्रामीण विकास
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- सक्रिय पंचायत
- कौशल विकास
- स्मार्ट सिटी
- भारत में खेलकूद
- स्वच्छ भारत
- जनजातीय विकास
- जलागम प्रबंधन
- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्ता्वित नयी सस्ती चिकित्सा् बीमा योजना के लिए उचित नाम तथा प्रचार वाक्य सुझाएँ
सरकार (वित्तींय सेवाएं विभाग) 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठि ...
सरकार (वित्तींय सेवाएं विभाग) 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठि नागरिकों के लिए एक लाख रूपये प्रतिवर्ष के दूसरे तथा तीसरे चिकित्सा6 कवर के संबंध में सुविधाजनक तथा सस्तीख स्वारस्य्े बीमा योजना पर विचार कर रही है। इस योजना में वार्षिक आधार पर कवर, वर्ष दर वर्ष नवीकरण शामिल है। उपचार नकदी रहित होगा। नये उत्पाैद को पीएमजेजेबीवाई तथा पीएमएसबीवाई की तर्ज पर बैंक खाते से जोड़ा जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक अपना अभिदान स्वयं करेंगे जबकि बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठा नागरिकों द्वारा दिये जाने वाले प्रीमियम में सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में अंतरण के जरिए 90 प्रतिशत या उससे अधिक की सब्सिडी दी जा सकती है। इस प्रकार, यह परिकल्पाना की जाती है कि जबकि यह योजना व्यदक्तिगत अभिदान पर आधारित होगी, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग सभी वरिष्ठ 2.7 करोड़ बीपीएल नागरिकों को इसमें कवर किया जाएगा और इसमें बड़ी संख्याह में गैर-बीपीएल वरिष्ठन नागरिक की अतिरिक्तज सदस्यरता होगी जो इसमें अभिदान करेंगे। बड़ी संख्याद में शामिल लोगों के संबंध में यह परिकल्प ना है कि इससे अत्यंभत उचित प्रीमियम पर यह योजना काफी किफायती होगी। सूचना प्रौद्योगिकी आधारित पहल से योजना की लागत में कमी आने की भी परिकल्पहना है। वरिष्ठल बीपीएल नागरिक का यह कवर आरएसबीवाई, जिसमें इस समय फैमिली फ्लोटर आधार पर 30,000/- रूपये प्रतिवर्ष का कवर प्राप्तल है, के अतिरिक्त होगा।
परिकल्पित योजना का एक प्रकार ऐसी योजना के रूप में माना जा सकता है जिसमें वैसे परिवार जिसमें वरिष्ठर नागरिक रहते हों और उनके द्वारा उनकी देखरेख की जा रही हो, के संबंध में फैमिली फ्लोटर आधार पर एक लाख रूपये प्रतिवर्ष का कवर शामिल हो।
बीमा क्षेत्र के भागीदारों सहित सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे योजना के उपर्युक्तम दोनों रूपों के संबंध में, प्रस्तािवित योजना के संभावित विषय-वस्तुय, योजना को लक्षित समूह के लिए किस प्रकार अत्यंपत उपयोगी तथा सुविधाजनक बनाया जा सके।
वित्तीय सेवाएं विभाग भारत के नागरिकों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्तावित नयी सस्ती चिकित्सा बीमा योजना के लिए उचित नाम तथा प्रचार वाक्य का सुझाव देने के लिए आमंत्रित करते हैं।
प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई, 2015 है।
विभाग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार तीन सबसे अच्छेत प्रस्तुितीकरण को क्रमश: 25,000/- रूपये, 15,000/- रूपये तथा 10,000/- रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
तकनीकी पैरामीटर और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#HealthInsuranceScheme, #SeniorCitizens
SCHEME NAME:
Pradhan Mantri-Sixty Plus Swasthya Bima Yojana (PMSPSBY)
TAGLINE:
अब स्वस्थ जीवन साठ के बाद भी
Aab Swasth Jeevan Satha ke baad bhi
SCHEME NAME:
Title: Dhanvantari Scheme for Senior Citizens.
Tagline: Insuring and Ensuring Health of Roots of our country.
p.s. Dhanvantari is Hindu deity for medicine.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्तावित नयी सस्ती चिकित्सा बीमा योजना के लिए उचित नाम तथा प्रचार वाक्य
उचित नाम:अटल जीवन संध्या बीमा योजना
प्रचार वाक्य: स्वस्थ्य उत्तरार्ध का सारथी
#HealthInsuranceScheme #Seniorcitizens Scheme's name
वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्तावित नयी सस्ती चिकित्सा बीमा योजना के लिए उचित नाम तथा प्रचार वाक्य
नाम:अटल स्नेह बीमा योजना
प्रचार वाक्य: स्वस्थ्य उत्तरार्ध आपकी मुट्ठी मे
Niramay is a Sanskrit Word which means Free From Illness.
By getting support of this Affordable Health Insurance Scheme our Senior Citizens can get a tension free oldage and thus their life can be NIRAMAY.
And this is shortly described in the tagline.
Swasth Budhapaa Niramay Ka Saharaa
वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्तावित नयी सस्ती चिकित्सा बीमा योजना के लिए उचित नाम तथा प्रचार वाक्य
उचित नाम:अटल आशीर्वाद बीमा योजना
प्रचार वाक्य: स्वस्थ्य उत्तरार्ध एक सार्थक पहल
Tagline : 1. Aapka svasthya vishvas ke hath.
2. Bujurg ki aas swasth jeevan ka ahsaah.
Title : Varistha Swasth Jeevan Yojana
वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्तावित नयी सस्ती चिकित्सा बीमा योजना के लिए उचित नाम तथा प्रचार वाक्य
उचित नाम:अटल आरोग्य बीमा योजना
प्रचार वाक्य: स्वस्थ्य उत्तरार्ध की सार्थक पहल
Name:1- jevan suraksha yojna(JSY)
2-Life safety policy
Tagline-Apka swastha hamara sanklap