Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

शिमला स्मार्ट सिटी के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता

Essay Writing Competition for Smart City Shimla
आरंभ करने की तिथि :
Jan 13, 2017
अंतिम तिथि :
Mar 11, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

शिमला स्मार्ट सिटी प्रस्ताव बनाने के लिए शिमला नगर निगम नागरिकों के ...

शिमला स्मार्ट सिटी प्रस्ताव बनाने के लिए शिमला नगर निगम नागरिकों के मूल्यवान सुझाव आमंत्रित करता है। एक सफल दृष्टिकोण से समग्र, एकीकृत और सत्तत विकास को बढ़ावा मिलेगा जो एक उदाहरणयोग्य शहर की तस्वीर प्रस्तुत करेगा।

निबंध का विषय "मेरे सपनों का शिमला" है
1. शब्दों की अधिकतम सीमा 250 है
2. सभी निबंध .pdf(PDF) अथवा .jpg(JPEG) में ही जमा करवाये जाने होंगे
3.नागरिक निबंध अंग्रेजी अथवा हिंदी भाषा में जमा करवा सकते हैं
4.प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए खुली है
5. निबंध इन विषयों पर प्रकाश डाले
ए . शहर की समस्याओं / चुनौतियों की पहचान और इनकी समझ (100 शब्द )
बी.प्रस्तावित उपाय (100 शब्द )
सी. नई सोच युक्त सुझाव (50 शब्द )
6. विजेता निबंध को 5000/- रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा
7.प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2017 है।

कैसे जमा करवाए:
सभी प्रविष्ठियों को https://mygov.in पर ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं अथवा फेसबुक / ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। प्रविष्ठि संयुक्त आयुक्त, एमसीएस, दी माल, शिमला को डाक द्वारा भी भेजी जा सकती है।

नियम और शर्तें:
1. सभी प्रतियोगी अपने अपने निबंध में सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में निम्नलिखित विवरण स्पष्ट शब्दों में लिखें :

ए. नाम
बी. पिता / माता का नाम
सी. पता
डी. आयु
ई. संपर्क नंबर

2. विजेता का चुनाव उसके द्वारा भेजी गई सामग्री की संक्षिप्तता, मौलिकता, और लागू किये जाने लायक, सत्तत तथा विश्वसनीय कार्यबिंदु होने के आधार पर किया जायेगा। नक़ल वर्जित है।

3.नगर निगम शिमला बिना किसी पूर्व नोटिस के प्रतियोगिता को रद्द करने तथा / अथवा इसके नियमों और शर्तों के किसी भाग को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
48
कुल
0
स्वीकृत
48
समीक्षाधीन