Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

सरदार पटेल राष्ट्रीय शहरी आवास योजना (एसपीएनएमयूएच) के लिए प्रतीक चिन्ह बनाएं

आरंभ करने की तिथि :
Oct 18, 2014
अंतिम तिथि :
Oct 24, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ...

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार “सरदार पटेल राष्ट्रीय मिशन” नामक एक शहरी आवास योजना शुरू करने पर विचार कर रही है जिसका उद्देश्य वर्ष "2022 तक सभी को आवास प्रदान करना” है।

आवास योजना के अंतर्गत झुग्गियों के पुनर्विकास, ब्याज दर में छूट के माध्यम से शहरी गरीबों के लिए आवास, प्रवासियों और बेघर लोगों के लिए किराये का मकान और अनधिकृत कॉलोनियों एवं झुग्गियों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार इत्यादि कार्य किये जाएँगे।

राष्ट्र के सभी शहरी क्षेत्रों (जिसमें 4041 सांविधिक नगर आते हैं) को इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा और सस्ती कीमतों पर झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों, शहरी गरीबों को आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना का उद्देश्य रोजगार की तलाश में या अकुशल श्रमिकों के रूप में शहरों में आए प्रवासियों (एकल या परिवार) के लिए पर्याप्त किराये पर आवास सुविधा उपलब्ध कराना है।

योजना के अंतर्गत बेसहारा और बेघर लोगों को भी आवास स्थान उपलब्ध कराए जाएँगे। प्रस्तावित मिशन को राज्य सरकार, शहरी स्थानीय निकायों, निजी क्षेत्र, वित्तीय संस्थाओं और अन्य हितधारकों की एक टीम के अंतर्गत कार्यान्वित किया जाएगा।

नागरिकों को योजना के लिए एक ऐसा प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आमत्रित किया गया है जो योजना के उद्देश्यों और प्रयोजन को उचित रूप से दर्शाए।

भारत सरकार के आवास एवं गरीबी उपशमन मंत्रालय ने सरदार पटेल राष्ट्रीय शहरी आवास योजना के लिए प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। प्रतीक चिन्ह में "सब के लिए आवास" प्रचार वाक्य लिखा होना चाहिए।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2014 है।

विजेता प्रविष्टि को रु 25000/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

नियम व शर्तों से संबंधित जानकरी के लिए सहायता अनुभाग पर जाएँ।

तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कार्य के मॉडरेटर

अलका सेलोत अस्थाना,
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय
ई-मेल: alka.asthana@nic.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
531
कुल
229
स्वीकृत
302
समीक्षाधीन
229 सबमिशन दिखा रहा है
veettamso
veettamso 10 साल 9 महीने पहले

Respected Sir, Here I enclose my design as a logo of Sardar Patel National Mission for Urban Housing (SPNMUH). thanks, Veettamso

cd6d663b6b9828f401b9d4267b5848c8_0
veettamso
veettamso 10 साल 9 महीने पहले

Respected Sir, Here I enclose my design as a logo of Sardar Patel National Mission for Urban Housing (SPNMUH). thanks, Veettamso

10e5ef25fb19829aded59afeae846b4d_0
tips | Keyboard