Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

सुगम्य भारत अभियान के लिए लोगो का डिजाईन बनाएँ तथा स्लोगन / टैगलाईन सुझाएँ

Design a Logo and Create a Slogan/ Tagline for Accessible India Campaign (Sugamy Bharat Abhiyan)
आरंभ करने की तिथि :
May 25, 2015
अंतिम तिथि :
Jun 26, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग के बारे में - विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग ...

विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग के बारे में - विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग विकलांग व्यक्तियों के कल्याण तथा सशक्तिकरण के लिए केन्द्रित गविविधियों से संबंधित मामलों हेतु विकलांगता से संबंधित मामलों में विभिन्न स्टेकहॉल्डर्स- संबंधित केन्द्रिय मंत्रालयों, राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारें, गैर-सरकारी संगठन आदि के बीच सूक्ष्म समन्वय सहित, एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।

विकलांग व्यक्तियों हेतु उन्हें एक समावेशी समाज में समान अवसर तथा स्वतंत्र जीवन यापन और पूर्ण भागीदारिता के सभी पहलुओं के लिए पहुंच बनाने में सक्षम बनाने के लिए सार्वभौमिक सुगम्यता एक जटिल विषय है।

इस दिशा में विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने विकलांग व्यक्तियों हेतु सार्वभौमिक सुगम्यता प्राप्त करने के लिए राष्ट्रव्यापी फ्लैगशिप अभियान के रूप में सुगम्य भारत अभियान की शुरूआत की है। अभियान का उद्देश्य निर्मित वातावरण, परिवहन प्रणाली तथा सूचना और ई-संचार प्रणाली तक पहुँच को बढ़ाना है।

आपसे सुगम्य भारत अभियान के लिए लोगो का डिजाईन और स्लोगन/टैगलाईन इस प्रकार बनाने की अपेक्षा है-

i. सुगम्य भारत अभियान हेतु लोगो का डिजाईन

लोगो में निम्नलिखित शामिल होना चाहिएः

• उपयुक्त प्रतीक/डिजाईन
• विभाग का नाम यथा विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

लोगो को जेपीईजी/पीएनजी/एसवीजी फार्मेट में प्रस्तुत किया जाए। लोगो को हमारी वैबसाईट/सोशल मीडिया जैसे-टवीटर/फेसबुक और मुद्रित सामग्री जैसे प्रेस रिलीज, स्टेशनरी तथा साईनेज में प्रयोग के योग्य होना चाहिए।

ii. सुगम्य भारत अभियान हेतु स्लोगन/टैगलाईन बनाना

स्लोगन/टैगलाईन को सुगम्य भारत अभियान की भूमिका तथा विजन को दर्शाने वाला होना चाहिए।

लोगो को जेपीईजी/पीएनजी/एसवीजी/पीडीएफ फार्मेट में प्रस्तुत किया जाए।

आपकी सृजनात्मक सामग्री को दुनिया के सामने विभाग को अपने आप को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने तथा सुगम्य भारत अभियान की प्रभावपूर्णता को बढ़ाने में सक्षम होना चाहिए।

प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 25.06.2015 है।

प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को निम्नानुसार नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

1. लोगो हेतु चयनित डिजाईन- 15,000/- रूपए

2. स्लोगन/टैगलाईन हेतु चयनित प्रविष्टि- 10,000/- रूपए

दोनो श्रेणियों अर्थात लोगो डिजाईन तथा स्लोगन/टैगलाईन में अगली चयनित 10 प्रविष्टियों को विभाग से सांत्वना प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

नियम एवं शर्तें, तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

प्रतियोगिता हेतु मोडरेटर

संजय सिंह,
ई-मेलः awarenessdd4@gmail.com

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
731
कुल
614
स्वीकृत
117
समीक्षाधीन
614 सबमिशन दिखा रहा है
subhasish1982@live.com
Subhasish Mondal 10 साल 3 सप्ताह पहले

Explanation : The central person is physically handicapped who is being helped to step upwards, by two persons. The three persons are coloured with the colour of Indian flag, i.e. it’s an Indian Government initiative. The umbrella over the handicapped person is indicating the protection/coverage for the differently abled persons.

altreatservices@rediffmail.com
Laxmikant Jain 10 साल 3 सप्ताह पहले

strength and advancement of disability by help
empowerment of disability and the advancement by life
विकलांगता के सशक्तिकरण और जीवन से उन्नति
empowerment by disability equality and advancement
विकलांगता समानता और उन्नति द्वारा सशक्तिकरण
the confidence by equality towards empowerment of disability
विकलांगता के सशक्तिकरण की दिशा में समानता द्वारा विश्वास
विकलांगता के सशक्तिकरण की दिशा में समानता के विश्वास का निर्माण करने के लिए प्रयास
effort the confidence of equality towards empowerment

tips | Keyboard