Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

स्किल इंडिया के लिए एक लोगो डिजाइन करना और एक टैग लाइन निर्मित करना

Design a Logo and Create a Tagline for Skill India
आरंभ करने की तिथि :
Jun 03, 2015
अंतिम तिथि :
Jun 20, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

नव निर्मित कौशल विकास तथा उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) को ...

नव निर्मित कौशल विकास तथा उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) को राष्ट्रीय परियोजनाओं यथा ‘मेक इन इंडिया’,‘स्माएर्ट सीटिज’,‘डिजिटल इंडिया’,‘स्व च्छह भारत’ और ‘नमामी गंगे’ आदि की सफलता के आधारस्त5म्भम के तौर पर एक उच्चय स्तदर काकौशल-प्रवीण परिस्थि ति तंत्र स्था पित करने की जिम्मेादारी सौंपी गई है।

राष्ट्र् के कार्यबल हेतु कौशल विकास के मुख्य वाहक के तौर पर ‘स्कि,ल इंडिया’ का स्व्प्नथ देखा गया है। भारत की जनसंख्या‍त्मरक विशेषता, जिसमें एक बहुत बड़े वर्ग के रूप में युवाओं की उपस्थिथति है, का लाभ उठाते हुए देश तीव्र गति के साथउच्च कोटि के‘कौशल’ की मंजिल प्राप्त् करेगा।

स्किल इंडिया’ का स्वप्न भारत में नियोजकों की पूर्ण प्रशिक्षित कौशलपूर्ण कार्यबल की मांग को नागरिकों की उच्चय स्त।र के जीवनयापन की अभिलाषा से जोड़ने तथा छोर से छोर तक परिणामोन्मुरखी ढांचा निर्मित करके भारत में कौशल विकास के प्रयासों को तीव्र गति प्रदान करने का है।

इस प्रकार ‘स्किल इंडिया’ का ध्येय देश के युवा वर्ग को उनके चुने हुए कौशल-क्षेत्र में प्रशिक्षित करके राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर नियोजन योग्य बनाने तथा उनकी जॉब-संभावनाओं को उज्व्ल करके उन्हें सशक्त बनाने का है।

इसका मुख्य् उद्देश्य निम्नलिखित है:

• प्रशिक्षण क्ष्ामता का निर्माण, विशेषकर असंगठित क्षेत्र में
• दीर्घ अवधि कौशल प्रशिक्षण अवसरों को सुनिश्चिित करना
• ‘बेंच मार्क’ मानक स्थासपित करना
• उच्च स्तर के अनुदेशकों का एक नेटवर्क स्थापित करना
• मौजूदा सार्वजनिक ढांचे को मजबूत बनाना
• समुद्र पारीय रोजगार सुविधा उपलब्ध कराना
• व्यदवसायिक शिक्षा तथा सामान्ये शिक्षा के बीच पारगम्यनता निर्मित करना
• समाज के कमजोर/असुविधाभोगी वर्ग की सहायता करना
• राष्ट्रीय डाटाबेस,एलएमआइएसका निर्माण

भारत के नागरिकों से‘स्किल इंडिया’ अभियान के लिए एक ऐसा उपयुक्तॉ लोगो/टैगलाइन का डिजाइन/सुझाव फिर से आमंत्रित किया जाता है,जिससे ‘स्कितल इंडिया’ का भाव और उद्देश्य प्रकट होता हो।

भेजने की अंतिम तिथि 19 जून, 2015

लोगो विजेता के लिए नकद पुरस्कार 75,000 रूपये

टैगलाइन विजेता के लिए नकद पुरस्कार 45,000 रूपये

नियम एवं शर्तें और तकनीकी प्राचल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

पिछले कुशल भारत लोगो और टैगलाइन प्रतियोगिता में प्रस्तु्त की गई सभी प्रविष्टिनयों पर विचार किया जाएगा और वर्तमान प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तु्त की गई नई प्रविष्टिियों के साथ उनका मूल्यांवकन किया जाएगा ।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1170
कुल
531
स्वीकृत
639
समीक्षाधीन
531 सबमिशन दिखा रहा है
gopalkrishna.trivedi@gmail.com
GOPAL KRISHNA TRIVEDI 10 साल 3 सप्ताह पहले

Tag line for skill india -> Skill India Strong India , Skill India makes happy India, कौशल भारत करे सपने साकार .

tips | Keyboard