Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

स्मार्ट सिटी शिमला लोगो डिजाईन प्रतियोगिता

Logo Design Competition for Smart City Shimla
आरंभ करने की तिथि :
Jan 13, 2017
अंतिम तिथि :
Mar 11, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

शिमला नगर निगम नागरिकों को "मिशन स्मार्ट शिमला" का लोगो डिजाईन करने ...

शिमला नगर निगम नागरिकों को "मिशन स्मार्ट शिमला" का लोगो डिजाईन करने के लिए आमंत्रित करता है।

विजेता प्रविष्ठि को 5000 रूपये (पांच हज़ार रूपये मात्र) का पुरस्कार दिया जायेगा।

प्रविष्ठि जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2017 है।

नियम एवम शर्तें

• यह प्रतियोगिता विश्व भर में स्थित भारतीय नागरिकों, टीमों और संस्थाओं के लिए खुली है।
• सभी प्रविष्ठियां www.mygov.in के क्रिएटिव कार्नर लिंक के माध्यम से अथवा आयुक्त, एमसीएस, दी मॉल, शिमला को डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं। किसी भी अन्य माध्यम से जमा की गई प्रविष्ठियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
• विजेता लोगो डिजाईन शिमला नगर निगम की बौद्धिक संपत्ति होगी और पुरस्कार स्वीकार करने के उपरांत विजेता का इस पर कोई अधिकार नहीं रह जायेगा। पुरस्कार जीतने वाले लोगो का प्रयोग शिमला नगर निगम द्वारा प्रचार प्रसार और प्रदर्शित करने के लिए किया जायेगा।
• लोगो में किसी प्रकार की भड़काऊ, आपत्तिजनक अथवा अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए।
• लोगो का डिजाईन मूल होना चाहिए और इंडियन कॉपीराइट एक्ट, 1957 के प्रावधानों का उल्लंघन न करता हो।
• प्रतियोगी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका माईगोव प्रोफाइल सही है क्योकि एमसीएस द्वारा आगे इसीके माध्यम से संपर्क किया जायेगा। इसमें सभी आवश्यक विवरण जैसे नाम, फोटो, फोन नंबर आदि हों। अधूरे प्रोफाइल वाले प्रतियोगियों की प्रविष्ठि पर विचार नहीं किया जायेगा।

शिमला नगर निगम प्रतियोगिता के सभी अथवा कुछ भागों तथा / अथवा नियमों और शर्तों / तकनीकी मापदंडों / मूल्यांकन पद्धति को बदलने अथवा कैंसिल करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। लेकिन नियमों और शर्तों / तकनीकी मापदंडों / मूल्यांकन पद्धति में किसी बदलाव अथवा प्रतियोगिता को कैंसिल करने संबंधी सूचना माईगोव प्लेटफार्म पर घोषित की जाएगी।

तकनीकी मापदंड

• प्रतियोगी अपना लोगो केवल केवल जेपीईजी / जेपीजी / पीएनजी / एसवीजी प्रारूप में ही अपलोड करें ।
• लोगो का डिजाईन रंगीन होना चाहिए। लोगो का आकार 5cm*5cm से 60cm*60cm तक पोर्ट्रेट अथवा लैंडस्केप आकृति में हो।

मूल्यांकन पद्धति

• शिमला नगर निगम द्वारा प्राप्त सभी प्रविष्ठियों का प्राथमिक मूल्यांकन एक छानबीन समिति द्वारा किया जायेगा। इस प्रक्रिया में स्वीकृत प्रविष्ठियों का अंतिम मूल्यांकन एक चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
• प्रविष्ठियों का मूल्यांकन सृजनता, मौलिकता, रचना, तकनीकी उत्कृष्टता, सरलता, कलात्मक कसौटी और दृश्य प्रभाव, तथा वह कितने अच्छे तरीके से "मिशन स्मार्ट शिमला" विषय को बताती है, के आधार पर किया जायेगा।
• चयन समिति का निर्णय अंतिम और सभी प्रतियोगियों पर बाध्य होगा और समिति के निर्णय के विषय में किसी भी प्रतियोगी को कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जायेगा ।
• प्रतियोगिता / इसकी प्रविष्ठियों / विजेताओं आदि के सम्बन्ध में होने वाले किसी भी कानूनी मामले में न्यायिक अधिकार क्षेत्र शिमला शहर होगा।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
145
कुल
0
स्वीकृत
145
समीक्षाधीन