Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

स्वच्छ सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु पुरस्कार के लिए नाम सुझाएं

Suggest a name for Awards for Clean Public Health Facilities
आरंभ करने की तिथि :
May 06, 2015
अंतिम तिथि :
May 11, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

स्वच्छ सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु पुरस्कार ...

स्वच्छ सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु पुरस्कार

स्वच्छ भारत अभियान सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार रोगियों की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पहल के तौर पर पुरस्कार योजना आरंभ कर रहा है। यह स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देगा।

राष्ट्रीय पहल के तौर पर आरंभ की जाने वाली पुरस्कार योजना का उद्देश्य इस प्रकार हैः

• सार्वजनिक स्वास्थ्य परिचर्या केद्रों में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देना।
• स्वच्छता तथा संक्रमण नियंत्रण के मानक नयाचार का पालन करने में उत्कृष्टता दर्शाने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य परिचर्या केद्रों को प्रोत्साहित करना तथा मान्यता प्रदान करना।
• स्वच्छता और साफ सफाई से संबंधित कार्य निष्पादन का निरंतर आकलन और समीक्षा करने की संस्कृति को बढ़ावा देना।
• सकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों से संबद्ध सार्वजनिक स्वास्थ्य केद्रों में स्वच्छता में सुधार से संबंधित स्थायी परिपाटियों का निर्माण करना और उन्हें साझा करना।

क्याः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की स्वच्छ सार्वजनिक स्वास्थ्य केद्रों हेतु पुरस्कार शुरु करने की योजना है।

लक्ष्यः जिला अस्पताल, उप-जिला अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र।

कबः 2 अक्टूबर, 2015 (अन्तिम तारीख)

कहाः देश भर के सभी राज्यों में शुरू किया जाना है।

प्रस्तावित पुरस्कारों की योजनाः

• पुरस्कार निम्नलिखित मानदंडों पर केन्द्र के कार्य निष्पादन के आधार पर वितरित किए जाएंगे:

i. स्वच्छता और सफाई
ii. संक्रमण नियंत्रण
iii. अस्पताल अनुरक्षण
iv. अपशिष्ट प्रबंधन
v. सामुदायिक भागीदारी

दिए जाने वाले पुरस्कारः

1. प्रत्येक राज्य में दो सर्वोत्तम जिला अस्पताल (छोटे राज्यों में सर्वोत्तम जिला अस्पताल)
2. सर्वोत्तम तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप जिला अस्पताल (छोटे राज्यों में दो तक सीमित)
3. हर जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र।

• राष्ट्रीय स्तर पर- प्रत्येक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के पुरस्कार विजेता जिला अस्पतालों को राष्ट्रीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
• राज्य स्तर पर- पुरस्कार विजेता उप.जिला अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को राज्य पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
• मुल्यांकन तीन स्तरीय प्रणाली के जरिए क्रमानुसार किया जाएगा। आंतरिक मूल्यांकन के बाद विशेषज्ञ मूल्यांकन और तदुपरांत बाहरी मूल्यांकन।
• प्रत्येक पुरस्कार विजेता केन्द्र को एक प्रशस्ति-पत्र के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इसका उद्देश्य राष्ट्रीय पहल के रूप में आरंभ किए जाने वाले स्वच्छ जन स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए पुरस्कार हेतु नाम सुझाने का अनुरोध करना है।

प्रस्तुति की अंतिम तिथि 10 मई, 2015 है।

सर्वोत्तम तीन विजेता प्रविष्टियों में प्रत्येक को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और पहला स्थान पाने वाली सर्वोत्तम प्रविष्टि को 10,000 रुपये का अतिरिक्त नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

नियम एवं शर्तें के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
714
कुल
424
स्वीकृत
290
समीक्षाधीन
424 सबमिशन दिखा रहा है
Hari Prakash Visant
Hari Prakash Visant 10 साल 6 महीने पहले
My proposed name for ‘Clean Public Health Facilities Award’ is Pariskar Jan Swasthya Suvidha Samman (PJ – triple S Award) Here ‘Pariskar’ means Process of purification/cleanliness of the tools or resources used in any activity.
Madhvi Chaturvedi Dubey
Madhvi Chaturvedi Dubey 10 साल 6 महीने पहले
सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता पुरस्कार
KUMAR GOPI KRISHNA
KUMAR GOPI KRISHNA 10 साल 6 महीने पहले
#MYGOV "Award name-"निर्मल स्वास्थ्य समर्पण" पुरस्कार
tips | Keyboard