Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम के लिए एक नाम का सुझाव दीजिए

Suggest a name for the National Deworming Program of Ministry of Health and Family Welfare
आरंभ करने की तिथि :
Mar 17, 2015
अंतिम तिथि :
Apr 17, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम के लिए एक नाम का सुझाव के लिए ...

राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम के लिए एक नाम का सुझाव के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहले भी यह प्रतियोगिता 2 हफ्ते तक रखी थी, परन्तु किसी ‘आकर्षक प्रविष्टि’ के अभाव में यह प्रतियोगिता फिर से की जा रही है । स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम के लिए एक नवोन्मेषी और आकर्षक नाम के सुझाव के लिए आमंत्रित करता है. (नाम ज़रूरी नही है की सिर्फ़ कृमि (पेट के कीड़े) तक सीमित हो)

राष्ट्रीय कृमि मुक्तकार्यक्रम - संक्षेप

भारत में लाखों बच्चे कृमि (अर्थात पेट के कीड़े) संक्रमण के जोखिम में हैं। कृमि संक्रमण से शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है, एनीमिया हो जाता है, इससे स्कूल में उपस्थिति और काम करने की क्षमता कम हो जाती है। अल्बेंडाज़ोल गोलियों के अलावा स्वच्छता, पानी व साफ सफाई में सुधार के साथ और स्वास्थ्य शिक्षा द्वारा ही पेट के कीड़ो का संक्रमण का प्रसार रोका जा सकता है।

राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम - कार्य

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफड्ब्ल्यू) ने 10 फ़रवरी, 2015 को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया था । राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम का उद्देश्य 1-19 वर्ष की आयु के सभी प्री-स्कूल (पूर्व प्राथमिक) और स्कूल जाने की आयु वाले बच्चों (नामित किए हुए और गैर-नामित दोनों) को एक नियत दिन पर सरकारी स्कूलों के प्लेटफॉर्म, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों और आँगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से डी-वार्म (कृमि मुक्त) करना है, जिससे उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति, शिक्षा तक उनकी पहुँच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार आ सके।

लक्ष्य: 1-19 वर्ष के आयु समूह के सभी बच्चे व किशोर- किशोरियाँ को अल्बेंडाज़ोल की गोली देना
कहाँ: सभी सरकारी, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल और आँगनवाड़ी केंद्र

राष्ट्रीय कृमि मुक्त स्वच्छता दिवस पर -- गतिविधियाँ:

• स्कूलों में: स्कूल के शिक्षक सभी स्कूल नामित बच्चों को 1 अल्बेंडाज़ोल की एक गोली देंगे।
• आँगनवाड़ी केंद्रों में: आँगनवाड़ी कार्यकर्ता 1-5 वर्ष के सभी बच्चों को और स्कूल से बाहर के बच्चों/किशोरों को अल्बेंडाज़ोल की खुराक़ देंगे।

यह कार्य राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम के लिए एक नाम का सुझाव आमंत्रित करता है।

प्रविष्टि प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2015 है।

जीतने वाली शीर्ष की तीन प्रविष्टियों से प्रत्येक को रू. 10,000/- का एक नकद पुरस्कार दिया जाएगा तथा सबसे ऊपर की प्रविष्टि को रू. 10,000/- का एक अतिरिक्त नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

तकनीकी प्राचल और मूल्‍यांकन मापदंड के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

जिन प्रतियोगियों ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगीता "राष्ट्रीय स्वच्छ कार्यक्रम के लिए एक नाम का सुझाव" में पहले प्रविष्टिया प्रस्तुत की थी वे इस समय नई प्रविष्टिया प्रस्तुत कर सकते है।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1861
कुल
802
स्वीकृत
1059
समीक्षाधीन
802 सबमिशन दिखा रहा है
Sagar Khatri
Sagar Khatri 10 साल 5 महीने पहले

These are some of the possible Taglines:
1.Prakriti Swachh,Shareer Swasth.
2.healthy Body,Healthy Nation.
3.Swasth Shareer,Sarvochh Sampatti.
4.Swasth wahi kaya,jisne Bimaariyon ko Haraaya.
5.Dharti ka sona 'Dhaan',maanav ka sona 'Swaasth'.

anand jaiswal
anand jaiswal 10 साल 5 महीने पहले

name for the National Deworming Program of Ministry of Health and Family Welfare--------(1)Swasthya Samridhi Yojna (2)Swasthya Samvardhan Yojna

tips | Keyboard