Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

‘सभी किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ प्रस्तावित योजना के लिए नाम सुझाएँ

Suggesting an innovative Name for the proposed scheme ‘Soil Health Cards for All Farmers’
आरंभ करने की तिथि :
Dec 07, 2014
अंतिम तिथि :
Dec 15, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सरकार द्वारा देश के प्रत्येक किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने की ...

सरकार द्वारा देश के प्रत्येक किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने की घोषणा की गई है। विभिन्न उर्वरकों (जिसमें पोषक तत्वों के अलग अलग अनुपात शामिल है) का बढ़ता असंतुलित प्रयोग चिंता का विषय बन गया है जिसके परिणामस्वरुप मृदा की गुणवत्ता में कमी आ गई है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राथमिक, माध्यमिक और सूक्ष्म पोषक तत्वों के आधार पर हर तीन वर्ष की अवधि में प्रतेक किसान को दिया जाएगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड द्वारा किसान समन्वित पोषक प्रबंधन के तरीकों को सीख सकेंगे और उर्वरकों की उचित खुराक का प्रयोग कर उत्पादकता में वृद्धि कर पाएँगे।

कृषि एवं सहकारिता विभाग आप सभी को ‘किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ प्रस्तावित योजना का नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करता है।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2014 है।

विजेताओं को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे:

क. पहला पुरस्कार- रू.25,000
ख. दूसरा पुरस्कार-रू. 15,000

नियम व शर्तों से संबंधित जानकरी के लिए सहायता अनुभाग पर जाएँ।

कार्य के मॉडरेटर

वंदना द्विवेदी,
कृषि एवं सहकारिता विभाग
ई-मेल: dwivediv@nic.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
2207
कुल
53
स्वीकृत
2154
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
53 सबमिशन दिखा रहा है