Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के एसएमएस अभियान हेतु विषयवस्तु सुझाने के लिए प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
Nov 11, 2014
अंतिम तिथि :
Nov 30, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अपनी “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के ...

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अपनी “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के एसएमएस अभियान हेतु ऐसी विषयवस्तु सुझाने के लिए आपको आमंत्रित करता है जो लोगों को घटते बाल लिंगानुपात, लड़कियों को बचाने एवं महत्व देने, उनको शिक्षित करने एवं उनके सशक्तींकरण के बारे में जागरूक बना सके।

इस योजना का उद्देश्या बाल लिंगानुपात में सुधार लाने, बालिका के महत्व‍ और उनके सशक्तिकरण में शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए समन्वित और संमिलित प्रयास करना है। “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे अभियान न केवल घटते बाल लिंगानुपात जैसी गंभीर विषयों पर आम जनता का ध्या न आकर्षित करते हैं अपितु शिक्षा प्रदान कर बेटियों को सशक्त् बनाने के लिए भी उनको प्रेरित करते हैं और उनकी सोच में परिवर्तन लाते हैं। यह उम्मीिद है कि इसके परिणामस्व रूप लड़कियों की जन्म दर में वृद्धि होगी, लड़की और लड़के में भेदभाव न करते हुए उनका भी प्यार से पालन-पोषण किया जाएगा, उन्हें भी शिक्षा का अधिकार होगा, उन्हें सामान अधिकार एवं अवसर प्राप्त होंगे जो उन्हें देश का सशक्ता नागरिक बनाएँगे।

विजेता एसएमएस का प्रयोग “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान में किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्या बेटियों को महत्व, देना और उनके सशक्तिकरण में शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2014 है।

6 विजेता प्रविष्टियों को रु. 5000/- का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

नियम एवं शर्तों, तकनीकी प्राचल एवं मूल्‍यांकन के मापदंडों के बारे में अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

कार्य के मॉडरेटर

बर्नाली दास
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
ई-मेल: pmubbbp@gmail.com

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1993
कुल
1943
स्वीकृत
50
समीक्षाधीन
1943 सबमिशन दिखा रहा है
deekshasaxena1
deekshasaxena1 10 साल 8 महीने पहले

Betiyon se hi hoga VIKAS, khti hai BHARAT SARKAR.dwar ki rangoli aao sajaye ,mamta ki chav aao chudaye.de usey jeevan aur pada

ranjutkr
ranjutkr 10 साल 8 महीने पहले

बेटी कल की निर्मात्री ,आज की कलि कल फूल
कल उसकी हाथो में सुरक्षित
दे डॉ उन्हें उचित शिक्षा

ranjutkr
ranjutkr 10 साल 8 महीने पहले

आप भारतीय है तो नारी का सम्मान करना ही चाहिए .आपके या आपके रिश्तेदारों के बिटियों को अच्छी शिक्षा दिलाओ ....क्योंकि आनेवाला कल के नागरिक उन्हीं के कोख से जन्म लेनेवाला है

csvaditya
csvaditya 10 साल 8 महीने पहले

बेटी है हमारा भविष्य, बेटी जनो, बेटी पढाओ, देश बढाओ।

kamalkishlay1
kamalkishlay1 10 साल 8 महीने पहले

Maa Chahiye,Behen Chaiye,Biwi Chahiye fir beti kyun nhi chahiye,?? Beti Bachao, Beti Padhao,Zindagi Bhar Khushiya paaoow.. Aao Modi ji ke is Abhiyan se Jurkar apni Zindgi banaye aur tarakki pe jayein. Aao Beti ko pyaar de ,padhaye aur samaj mein apna naam kamaye.

kaviraj.vipin
kaviraj.vipin 10 साल 8 महीने पहले

जगत धरोहर है बेटी, बिन बेटी नही संसार।
शिक्षित कर समृध्द करो, ये धरा शक्ति का सार।
प्रेमांकुर का श्रोत यही, ये स्वर्णिम युग आधार।

tips | Keyboard