Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

“स्वच्छ भारत” पहल के लिए प्रचार वाक्य सुझाएँ

आरंभ करने की तिथि :
Sep 03, 2014
अंतिम तिथि :
Sep 19, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

“स्वच्छ भारत अभियान” का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय, ठोस और ...

“स्वच्छ भारत अभियान” का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय, ठोस और तरल अपशिष्ट निपटान प्रणाली और स्वच्छ वातावरण जैसी स्वच्छता सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

हमें वर्ष 2019 में महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती तक “स्वच्छ भारत” का लक्ष्य प्राप्त करना है।

“स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत हमारा उद्देश्य वर्ष 2019 तक घरों में शौचालयों का निर्माण करना, एक ही क्षेत्र में विभिन्न शौचालयों का निर्माण करना एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करना है जिससे भारत को खुले में शौच की बुराई से मुक्त कराया जा सके और गांवों में ग्राम पंचायतों की सहायता से ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से स्वच्छ रखने का प्रयास करना है। आप पहल के बारे में अधिक जानकारी https://mdws.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

भारत सरकार का पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय “स्वच्छ भारत अभियान” के लिए प्रचार वाक्य सुझाने हेतु आपको आमंत्रित करता है। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2014 है। विजेता प्रविष्टि को निम्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा-

(क) प्रथम पुरस्कार - रु 25,000/-
(ख) द्वितीय पुरस्कार- रु 20,000/-
(ग) तृतीय पुरस्कार – रु 15,000/-

तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
5217
कुल
5164
स्वीकृत
53
समीक्षाधीन
5164 सबमिशन दिखा रहा है
binani1975
binani1975 10 साल 11 महीने पहले

This slogan is written with foreign tourism in mind.
Slogan: Mehmano ki vahi vahi payenge, jab ham unhe swachh Bharat mein dahrayenge.

sunilchoudhary614
sunilchoudhary614 10 साल 11 महीने पहले

"सवच्छ भारत" की अपनाऐं सोच, शौचालय में ही जाएं शौच

pramodvk091
pramodvk091 10 साल 11 महीने पहले

Slogan --
"Ek Shapath,
Swachh Bharath,
Swarg Bharath...!"
Well the title says it all...! If our surrounding is clean, It will be Heaven. And the Tagline is " Anmol thofa, Bhavishya KE Peedhi ke liye.

c042c01bd3f18145cae676283ece2bfb_0
8e8c6a26817d44795d5a782f7b0840f6_0
tips | Keyboard