भारत सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (ड़ीईआईटीवाय) ने राष्ट्रव्यापी पहल 'राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन' (एनडीएलएम) को मंज़ूरी दी है जिसके अंतर्गत प्रत्येक राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों के चयनित खण्डों के हर घर के 1 पात्र व्यक्ति को आईसीटी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस मिशन का लक्ष्य 10 लाख (दस लाख) व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके माध्यम से लाभार्थी आईसीटी और इससे संबंधित एप्लीकेशन का प्रयोग कर राष्ट्र की लोकतांत्रिक कार्यविधि, राष्ट्र निर्माण में प्रभावी रूप से भाग ले पाएंगे और अपनी जीवन शैली में सुधार ला पाएंगे।

एनडीएलएम की इस पहल के लिए आपको रचनात्मक प्रतीक चिन्ह, प्रचार वाक्य और बैनर भेजने होंगे। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2014 है। विजेता प्रविष्टि को रु 50,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।