प्रचार वाक्य, प्रतीक चिन्ह और बैनर बनाने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टियाँ भेजें
भारत सरकार के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (ड़ीईआईटीवाय) ने राष्ट्रव्यापी पहल 'राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन' (एनडीएलएम) को मंज़ूरी दी है जिसके अंतर्गत प्रत्येक राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों के चयनित खण्डों के हर घर के 1 पात्र व्यक्ति को आईसीटी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस मिशन का लक्ष्य 10 लाख (दस लाख) व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके माध्यम से लाभार्थी आईसीटी और इससे संबंधित एप्लीकेशन का प्रयोग कर राष्ट्र की लोकतांत्रिक कार्यविधि, राष्ट्र निर्माण में प्रभावी रूप से भाग ले पाएंगे और अपनी जीवन शैली में सुधार ला पाएंगे।
एनडीएलएम की इस पहल के लिए आपको रचनात्मक प्रतीक चिन्ह, प्रचार वाक्य और बैनर भेजने होंगे। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2014 है। विजेता प्रविष्टि को रु 50,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
तकनीकी प्राचल
- प्रतिभागी को बैनर, प्रतीक चिन्ह और प्रचार वाक्य जेपीईजी, पीएनजी या पीडीएफ़ प्रारूप में भेजने होंगे।
- प्रतियोगिता के विजेता को डिज़ाइन संपादन किये जा सकने और ओपन फ़ाइल स्वरूप में भेजना होगा।
- प्रतीक और बैनर डिजाइन में किसी संपर्क विवरणी पर छाप या वॉटरमार्क नहीं डालें।
- कृपया ध्यान दें कि प्रचार वाक्य, प्रतीक चिन्ह और बैनर का डिजाइन मूलरूप होना चाहिए और भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के किसी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।
- प्रचार वाक्य, प्रतीक चिन्ह और बैनर रंगीन होना चाहिए।
- प्रतीक चिन्ह का आकार 4X4 सेमी से 60X60 सेमी के बीच होना चाहिए। बैनर का आकार 550X 480 पिक्सल से कम नहीं होना चाहिए। प्रचार वाक्य में 10 से अधिक शब्द नहीं होने चाहिए।
- आपको अपनी प्रविष्टि www. MyGov.in के रचनात्मक क्रियास्थल पर भेजनी होगी।
- यह सुनिश्चित कर ले कि आपकी प्रोफाइल पर उपलब्ध जानकारी सही और अद्यदित है क्योंकि हम संचार के लिए इसी जानकारी का प्रयोग करेंगे। इसके अंतर्गत नाम, तस्वीर और फोन नंबर जैसी जानकारी आती है। अधूरी जानकारी वाली प्रोफाइल द्वारा जमा की गई प्रविष्टियां अस्वीकार कर दी जाएँगी।
नियम व शर्तें
- प्रतियोगिता में भारत के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं।
- प्रविष्टियां रचनात्मकता, मौलिकता, संरचना, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी, कलात्मक योग्यता, दृश्य प्रभाव और योजना के उद्देश्य के सम्प्रेषण के आधार पर चुनी जाएँगी।
- विजेता प्रविष्टि के रूप में चुने गए प्रचार वाक्य, प्रतीक चिन्ह और बैनर को भारत सरकार की संपत्ति माना जाएगा जिसपर प्रतिभागी का कोई अधिकार नही होगा। सरकार प्रदर्शन के उद्देश्य से, आईईसी सामग्री के रूप में और एनडीएलएम पहल के लिए किसी भी प्रकार से इसका प्रयोग कर सकती है।
- प्रचार वाक्य, प्रतीक चिन्ह और बैनर में उत्तेजनात्मक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए।
- एक ही प्रतिभागी द्वारा भेजी गई अनेक प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- प्रतिभागी को प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्टि के सर्वाधिकार सम्बन्धी एक शपथ पत्र भी प्रदान करना होगा। किसी भी तीसरे पक्ष के संपदा अधिकारों का उल्लंघन किये जाने पर उस प्रविष्टि को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। भारत सरकार प्रतिभागियों द्वारा किए गए प्रतिलिप्याधिकार या संपदा अधिकारों के उल्लंघन के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगी।
- सभी प्रविष्टियों का जांच समिति द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा।
- अयोग्य घोषित कर दी गई प्रविष्टियां विभाग द्वारा प्रयोग नहीं की जाएगी और न ही उनका इस पर किसी प्रकार का अधिकार होगा।
- चयन समिति का निर्णय अंतिम और सभी प्रतियोगियों को मान्य होगा जिसपर चयन समिति को प्रतिभागियों को कोई स्पष्टीकरण नहीं देना होगा।
- ड़ीईआईटीवाय और सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते।
- यह सुनिश्चित कर ले की आपके द्वारा प्रदान किया गया ई-मेल वैध और कार्यरत है क्योंकि संचार के लिए प्रमुख रूप से इसी का प्रयोग किया जायेगा।
प्रतियोगिता/ इसकी प्रविष्टियों / विजेताओं इत्यादि से उत्पन्न हुई कोई भी कानूनी कार्यवाही दिल्ली राज्य के स्थानीय क्षेत्राधिकार के अधीन होगी।
प्रतियोगिता में कैसे भाग लें?
साईन इन या साईन अप कर के रचनात्मक क्रियास्थल पर जाएँ और अपनी प्रविष्टियाँ भेजें।