Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के लिए मसौदा विजन डाक्यूमेंट हेतु सुझावों का आमंत्रण

आरंभ करने की तिथि :
Apr 08, 2021
अंतिम तिथि :
May 31, 2021
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी, ई-कोर्ट्स परियोजना के कार्यान्वयन की ...

सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी, ई-कोर्ट्स परियोजना के कार्यान्वयन की देखरेख कर रही है, इसकी अवधारणा "भारतीय न्यायपालिका -2005 में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना" के तहत की गयी है। यह विधि कार्य विभाग द्वारा शुरु किया गया मिशन मोड प्रोजेक्ट है।

ई-समिति पिछले पंद्रह वर्षों में अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के रूप में विकसित हुई है। ई-समिति के उद्देश्य निम्नलिखित है :
• देश भर के सभी न्यायालयों की इंटरलिंकिंग।
• भारतीय न्यायिक प्रणाली को आईसीटी सक्षम करना।
• न्यायिक उत्पादकता को बढ़ाना।
• न्याय वितरण प्रणाली को सुलभ, लागत प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना।
• नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करना।

दूसरा चरण जल्द ही खत्म होने वाला है इसलिए तीसरे चरण के लिए मसौदा दस्तावेज तैयार किया गया है। यह मसौदा विजन डॉक्यूमेंट ई-कोर्ट परियोजना के तीसरे चरण में अदालतों के लिए एक समावेशी, चुस्त और खुला और उपयोगकर्ता-केंद्रित विजन को रेखांकित करता है।

तीसरा चरण डिजिटल अदालतों को सिर्फ ऑफलाइन प्रक्रियाओं को डिजिटल रुप से दोहराने से अधिक सेवा प्रदान करने का विजन रखता है। न्यायपालिका में प्रौद्योगिकी का उपयोग गांधीवादी विचारधार के दो पहलुओं के समावेश पर आधारित है जोकि पहुंच और समावेश हैं। इसके अलावा मुख्य संस्थापक दृष्टि के रुप में विश्वास, सहानुभूति और स्थिरता, पारदर्शिता के सिद्धांत का भी समावेश है।

परियोजना के पहले तथा दूसरे चरण में की गई प्रगति के आधार पर यह दस्तावेज अदालतों के डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित करता है (a) प्रक्रियाओं को सरल करना, (b) एक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, और (c) सही संस्थागत एवं शासन फ्रेमवर्क का निर्माण, जैसे टेक्नॉलाजी ऑफिस इत्यादि का निर्माण। यह तीसरे चरण के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाए प्रदान करने के लिए प्रमुख लक्ष्यों को प्रदर्शित करता है।

इस विजन दस्तावेज का जोर एक प्लेटफार्म बनाने पर है जो विभिन्न डिजिटल सेवाओं को समय के साथ आगे बढ़ाने में मदद करेगा। यह दस्तावेज एक इंफ्रास्ट्रक्चर अप्रोच बनाने के में मदद करेगा जिससे विभिन्न हितधारक जैसे सिविल सोसाइटी लीडर्स, विश्वविद्यालय, चिकित्सक और प्रौद्योगिकीविदों की मौजूदा क्षमता का लाभ उठाया जा सके।

ई-कमेटी, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अपने सभी हितधारकों से ई-कोर्ट परियोजना के तीसरे चरण के लिए मसैदा विजन डॉक्यूमेंट पर टिप्पणियों, सुझावों और इनपुट आमंत्रित करती है, ताकि अगले चरण के कार्यान्वयन की योजना बनाई जा सके।

मसौदा विजन डॉक्यूमेंट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

भेजने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है |

1705 सबमिशन दिखा रहा है
Gaurav Godhwani_1
Gaurav Godhwani_1 4 साल 2 महीने पहले

We at CivicDataLab, welcome the Supreme Court e-Committee’s proactive efforts towards adopting technology in helping transform the justice system in India. In this regard, please find our recommendations attached here. We sincerely hope that the e-Committee considers our suggestions towards making our judicial system more “accessible, efficient & equitable”. We would be honoured to be contacted for further deliberation & would also be keen to implement some of these proposed recommendations.

amitchoudhary13
amitchoudhary13 4 साल 2 महीने पहले

Investigation must be logical and appropriate to decrease the burden of judiciary.

Accountability of Police must be fix for copy pasted investigation.

Cases in police station as well in judiciary must be time bound

Ajay Verma_354
Ajay Verma_354 4 साल 2 महीने पहले

1. I would give suggestions for speedy trials and unbiased judgements to be passed by all
Courts by looking at the evidences produced by all parties and litigants in all civil and criminal cases.
2. The courts must consider review of their own orders which was wrongly given by the judges of all lower to superior courts and parties should given opportunity to file review petitions in such orders.
3. The courts must ensure that they will use the written law instead of using own perceptions.

Gaurav Bhalla_8
Gaurav Bhalla_8 4 साल 2 महीने पहले

ALG India Law Offices LLP (“ALG”) submits herewith the attached PDF containing comments in response to the invitation for feedback on the Draft Vision Document for Phase III of eCourts Project, dated April 20, 2021, prepared by the Expert Sub-Committee of the eCommittee of the Hon'ble Supreme Court.

Darshan yadav_12
Darshan yadav_12 4 साल 2 महीने पहले

देश में पुलीस न जिम्मेदारी लेती है झूठे केसेस की, न न्यायपालिका कम से कम ecourt service से लोगो को मदद मिले। रिश्वत देकर करने वाले काम बंद हो, जजों की मनमानी बंद हो, एक प्रॉपर सिस्टम हो।
मेरे सुझाव नीचे PDF में पाए।

tips | Keyboard