- चंडीगढ़ संघ राज्य क्षेत्र
- रचनात्मक क्रियास्थल
- दादरा नगर हवेली केन्द्रीय शासित प्रदेश
- दमन और दीव केन्द्रीय शासित प्रदेश
- प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग
- जैव प्रौद्योगिकी विभाग
- व्यापार महकमा
- उपभोक्ता मामले विभाग
- औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
- डाक विभाग
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- दूरसंचार विभाग
- डिजिटल भारत
- आर्थिक मामले
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- ऊर्जा संरक्षण
- व्यय प्रबंधन आयोग
- खाद्य सुरक्षा
- गांधी@150
- बालिका शिक्षा
- सरकारी विज्ञापन
- हरित भारत
- अतुल्य भारत!
- इंडिया टेक्सटाइल
- भारतीय रेल
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- रोज़गार निर्माण
- LiFE- 21 दिन का चैलेंज
- मन की बात
- मैला ढ़ोने की प्रथा से मुक्त भारत
- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- रसायन और उर्वरक मंत्रालय
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
- कोयला मंत्रालय
- कारपोरेट कार्य मंत्रालय
- संस्कृति मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- Ministry of Electronics and Information Technology
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
- वित्त मत्रांलय
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- जल शक्ति मंत्रालय
- कानून और न्याय मंत्रालय
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- ऊर्जा मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
- इस्पात मंत्रालय
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- माईगव मूव - वॉलंटियर
- नई शिक्षा नीति
- न्यू इंडिया चैंपियनशिप
- नीति आयोग
- भारत के विकास के लिए एनआरआई
- ओपन फोरम
- PM Live Events
- राजस्व और जीएसटी
- ग्रामीण विकास
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- सक्रिय पंचायत
- कौशल विकास
- स्मार्ट सिटी
- भारत में खेलकूद
- स्वच्छ भारत
- जनजातीय विकास
- जलागम प्रबंधन
- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी
एक बड़े सामाजिक प्रभाव के लिए नवाचार को बढ़ाने के लिए महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने में मंथन की भूमिका पर अपने इनपुट साझा करें

आरंभ करने की तिथि :
Mar 10, 2023
अंतिम तिथि :
Apr 30, 2023
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
मंथन, भारत के राष्ट्रीय लक्ष्यों और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास ...
Empowering Women Entrepreneurs would empower the whole family.
Manthan can become a platform where Supply Side can meet the requirements of Demand Side.
However, it has to be done carefully:
1) Demand may be inflated, when it comes to doing actual business, there may not be quantifiable demand to make the things move.
2) Supply Side may be fraudulent. Any financial transaction shall be done after verifying the existence of supply side. Its GST number and registration certificate.
Honourable PM,
I am putting some points regarding the subject matter.....
1) women entrepreneurs are very much capable to handle the MSME sector business bcoz she knows very well to manage all the financial things , and also they gives bank EMI on proper time.
2) most of the womens are not chewing Pan masala,gutkha or smoking cigarette ,bidi.. ,they used to eat self made food not only for them but for all the family members., so they knew how to save money as well as time.
3) collection of Banana fibre through govt. centers should be Introduced in assam and other states of north east bcoz silk (cocoon) production is going downwards yr. o yr. due to climate change and banana fibre is a good alternative of that.
4) AIDC ( assam industrial development corporation) is giving subsidy to the entrepreneurs, if the state govt. will promote it with full dedication so that women entrepreneurs will get it easily and this will helped them alot.
Thanks..!
Honourable PM,
I am putting some points regarding the subject matter.....
1) women entrepreneurs are very much capable to handle the MSME sector business bcoz she knows very well to manage all the financial things , and also they gives bank EMI on proper time.
2) most of the womens are not chewing Pan masala,gutkha or smoking cigarette ,bidi.. ,they used to eat self made food not only for them but for all the family members., so they knew how to save money as well as time.
3) collection of Banana fibre through govt. centers should be Introduced in assam and other states of north east bcoz silk (cocoon) production is going downwards yr. o yr. due to climate change and banana fibre is a good alternative of that.
4) AIDC ( assam industrial development corporation) is giving subsidy to the entrepreneurs, if the state govt. will promote it with full dedication so that women entrepreneurs will get it easily and this will helped them alot.
Thanks..!
श्रीमान माननीय प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार नई दिल्ली
सुझाव
महोदय हमारे देश में 70000 बच्चे रोजाना पैदा होते हैं 70000 नौकरी एवं रोजगार रोज पहला नहीं होते आप गरीबों के लिए एक लाख घर बनाते हैं दूसरी साल दस लाख गरीब पैदा हो जाते हैं टैक्स के पैसे का सदुपयोग नहीं हो पाता है महंगाई, अपराध, शिक्षित अशिक्षित बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ता पर्यावरण, घटती कृषि योग्य भूमि, कम होते प्राकृतिक संसाधन, सहित सभी समस्याओं की जड़ जनसंख्या है यदि जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले समय में पीने के पानी एवं भोजन के लिए विश्व युद्ध होने के आसार हैं
यहां ज्यादा लिखना उचित नहीं है और ना लिख पाऊंगा ज्यादा जगह नहीं है आप स्वयं इन चीजों पर विचार करें टैक्स का पैसा विकास के काम आ सके और समस्याओं का समाधान हो सके जिस देश में तरक्की की है उसने अपने देश की जनसंख्या को नियंत्रण में रखकर ही तरक्की की है आज हम चाइना के बराबरी पर खड़े हुए हैं जनसंख्या के मामले में क्षेत्रफल की दृष्टि से भी हम चाइना से बहुत कम है इस समस्या पर ध्यान देते हुए विचार करें जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने का कष्ट करें अति कृपा होगी
श्रीमान माननीय प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार नई दिल्ली
सुझाव
महोदय इस समस्या का समाधान आप जरूर करें जिससे बहुसंख्यक समाज हर जगह अल्पसंख्यक ना हो जाए और अल्पसंख्यक समाज हर जगह बहुसंख्यक ना हो जाए देश के सनातन धर्म हिंदू धर्म को बचाना है वह भारतीय संस्कृति भारतीय परंपराओं संस्कारों को जीवित रखना तो इस मुद्दे पर अवश्य ध्यान दें लद्दाख के मात्र 1%,? लक्षद्वीप-मिजोरम के 2%, कश्मीर के 4%, नागालैंड के 8%, मेघालय के 11% और अरुणाचल के 29% हिंदू बहुसंख्यक कहलाते हैं
लक्षद्वीप के 97%, कश्मीर के 95% और लद्दाख के 46% मुस्लिम तथा मिजोरम नागालैंड के 88%, मेघालय के 75% और मणिपुर के 42% ईसाई अल्पसंख्यक कहलाते हैं यह है दुनिया का सबसे उच्च कोटी का धर्मनिरपेक्ष देश धन्यवाद
श्रीमान माननीय प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार नई दिल्ली
सुझाव
महोदय, आज हमारा देश जनसंख्या के मुकाबले में चाइना के मुकाबले पर खड़ा हुआ है क्षेत्रफल की दृष्टि से हम चाइना से बहुत कम है तभी देश का विकास संभव हो पाएगा राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जल्दी लागू होना ही चाहिए इसकी देश को अति आवश्यकता है हमारे देश में 70 हजार बच्चे रोज पैदा होते हैं 70 हजार रोजगार, नौकरी और रोज पैदा नहीं होते क्योंकि शिक्षित अशिक्षित बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, बढ़ते अपराध, घटता जलस्तर, बिगड़ता पर्यावरण, घटती जंगल, घटती कृषि योग्य भूमि प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए सीमेंट कंक्रीट की रोड़ प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए आदि अनेकों समस्याओं की जड़ बढ़ती जनसंख्या है नहीं तो अगला विश्व युद्ध पीने के पानी एवं भोजन के लिए होगा इस कानून को अति शीघ्र लाया जाए तमाम समस्याओं का समाधान होगा धन्यवाद
Honourable PM,
I am putting some points regarding the subject matter.....
1) women entrepreneurs are very much capable to handle the MSME sector business bcoz she knows very well to manage all the financial things , and also they gives bank EMI on proper time.
2) most of the womens are not chewing Pan masala,gutkha or smoking cigarette ,bidi.. ,they used to eat self made food not only for them but for all the family members., so they knew how to save money as well as time.
3) collection of Banana fibre through govt. centers should be Introduced in assam and other states of north east bcoz silk (cocoon) production is going downwards yr. o yr. due to climate change and banana fibre is a good alternative of that.
4) AIDC ( assam industrial development corporation) is giving subsidy to the entrepreneurs, if the state govt. will promote it with full dedication so that women entrepreneurs will get it easily and this will helped them alot.
Thanks..!
श्रीमान माननीय प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार नई दिल्ली
सुझाव
महोदय सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यह सभी विभाग जब किसी नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच करते हैं तो विपक्ष चिल्ला चिल्ला कर कहता है कि सरकार यह जांच करा रही है या झूठी है या झूठा फंसाया जा रहा है
महोदय आप प्रधानमंत्री हैं मैं आपसे अनुरोध करता हूं की इन जांच एजेंसियों को हमेशा के लिए कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र कर दिया जाए या स्वतंत्रता दे दी जाए ऐसा कोई बिल लोकसभा में लाया जाए जिससे सभी को यह एहसास हो सके कि यह एजेंसियां जो जांच कर रही है वह निष्पक्ष एवं साफ-सुथरी है भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच होना अति आवश्यक है जिससे राजनीति में स्वच्छता आएगी क्योंकि नेता अरबों खरबों रुपए की संपत्ति बना कर बैठे हुए हैं इस देश में हर नेता आप जैसा योगी जी जैसा लाल बहादुर शास्त्री जैसा नहीं हो सकता इन सब को एक दायरे में लाने के लिए इस तरह का बिल लोकसभा में लाना पास कराना अति आवश्यक है जिससे सब भ्रष्टाचारी एक दायरे में खड़े हो सके और उनकी संपत्तियों को जप्त किया जा सके धन्यवाद
Share your inputs on the Role of Manthan in empowering women entrepreneurs and startups to scale up innovation for a larger social Impact with attachment
1) We need to give equal opportunities to the women's so that they would contribute in the development of the nation as well they develop their own financial condition too.
2) What I learnt :
i. Should Start small even we have very small capital.
ii. Should always respect employee and treat them equally and make them feel like owners.
iii. Quality matters more.
iv. Degree doesn't matter to build startups.
3) These case study should be given to students in school too. It not only gives you idea but also tells you how to raise our society with minimal attention.