Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

डेटा प्रसार के लिए दिशा-निर्देशों पर सुझाव आमंत्रित

Invitation of comments on Guidelines for Data Dissemination
आरंभ करने की तिथि :
May 05, 2017
अंतिम तिथि :
Jun 03, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

"राष्ट्रीय डेटा साझाकरण और पहुंच-योग्यता नीति (एनडीएसएएपी), 2012" के ...

"राष्ट्रीय डेटा साझाकरण और पहुंच-योग्यता नीति (एनडीएसएएपी), 2012" के अनुसार डेटा प्रसार हेतु विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) द्वारा दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं ताकि डेटा को शेयर और नॉन-शेयर वर्ग में परिभाषित कर और इसके प्रसार व मूल्य निर्धारण हेतु नियम और शर्तें निर्दिष्ट की जा सके। इन दिशानिर्देशों का उद्देश्य यथोचित राष्ट्रीय आंकड़े व्यापक और संभावित समुदाय के लिए उपलब्ध कराना है ताकि उपयोगकर्ताओं को आंकड़े विभिन्न प्रारुपों में जल्द और आसानी से प्राप्त हो सके। ये दिशानिर्देश एमओएसपीआई (MoSPI) द्वारा संकलित सभी आंकड़ों तथा विभिन्न मंत्रालयों / विभागों से प्राप्त आंकड़ों पर लागू होगें।

सार्वजनिक क्षेत्र में एमओएसपीआई के डेटा प्रसार हेतु दिशानिर्देशों पर तैयार मसौदा मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले जा रहे हैं। इन दिशानिर्देशों पर सार्वजनिक और संबंधित लोगों की टिप्पणियाँ और सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं।

एमओएसपीआई (MoSPI)के डेटा प्रसार के लिए दिशानिर्देशों पर तैयार मसौदे को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

टिप्पणियाँ और सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 2 जून, 2017 है।