Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भागलपुर स्मार्ट सिटी

Smart City Bhagalpur
आरंभ करने की तिथि :
Oct 28, 2015
अंतिम तिथि :
Nov 16, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भागलपुर के शहरवासियों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे शहर भागलपुर ...

भागलपुर के शहरवासियों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे शहर भागलपुर को 98 शहरों की स्मार्ट सिटी लिस्ट में शामिल किया गया है। नगर निगम इस समय भागलपुर के लिए एक स्मार्ट सिटी योजना तैयार कर रही है। इस संबंध में हम आम सभी से भागलपुर शहर को बेहतर और स्मार्ट बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित करते हैं। भागलपुर का भविष्य आपकी परिकल्पना और सपनों के अनुकूल हो, इसलिये आपके सुझाव, भागीदारी और आपका सहयोग अपेक्षित है।

आप अपने सुझाव हमें विभिन्न माध्यमों से भेज सके इसलिए समुचित व्यवस्था की गयी है। माध्यमों का विवरण इस प्रकार हैः-

1. फेसबुक पेज पर SmartCity Bhagalpur पेज पर अपने सुझाव डालें।
2. नगर निगम द्वारा आयोजित की जाने वाली स्मार्ट सिटी Idea Camp में भाग ले सकते हैं।
3. MyGov.in खोलें एवं भागलपुर स्र्माट सिटी के webpage पर बनाए गए चर्चा, कार्य करें एवं जनमत में भाग लें और अपने सुझाव दें।
4. अपने सुझाव भागलपुर नगर निगम द्वारा बनाए गए Formats को भरकर सिटी मैनेजर नगर निगम भागलपुर के कक्ष या स्मार्ट सिटी सुझाव पेटी में जमा करें।
5. smartcity.bhagalpurnagar@gmail.com पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।
6. Twitter पर @smartcitybmc पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।

आपसे निवेदन है कि आप अपने सुझाव हमें नगर निगम के द्वारा बनाए गए Formats में भेजें। यह Formats सिटी मैनेजर भागलपुर नगर निगम के कक्ष में उपलब्ध है या फेस बुक से डाउनलोड कर सकते हैं।

86 सबमिशन दिखा रहा है
Reshma Khan
Reshma Khan 9 साल 8 महीने पहले

स्मार्ट सिटी के लिए प्रशासनिक स्तर पर एक जागरूकता कार्यक्रम चलाना अति आवश्यक है. ताकि लोग स्मार्ट सिटी के बारे में सजग हो सकेंगे.

Reshma Khan
Reshma Khan 9 साल 8 महीने पहले

स्मार्ट सिटी के लिए प्रशासनिक स्तर पर एक जागरूकता कार्यक्रम चलाना अति आवश्यक है. ताकि लोग स्मार्ट सिटी के बारे में सजग हो सकेंगे.

Reshma Khan
Reshma Khan 9 साल 8 महीने पहले

स्मार्ट सिटी के मायने मेरी नज़र में पहले वहां के सिटीजन स्मार्ट हो,

Reshma Khan
Reshma Khan 9 साल 8 महीने पहले

जनता स्मार्ट कर्मचारी स्मार्ट पदाधिकारी स्मार्ट पब्लिक सेक्टर में भी लागु यही करे तो भोपाल स्मार्ट

Pappu Hari
Pappu Hari 9 साल 8 महीने पहले

अतिक्रमण से मुक्ति जगह जगह पर नाले का निर्माण प्रयाप्त बिजली तथा पानी रोजगार का अबसर तथा शिक्षा प्रदूषण नियंत्रण हेतु कूड़ा कचरा निस्तारण हेतु डम्पिंग ग्राउण्ड की ब्यबस्था हो ताकि शहर स्वच्छ लगे.घनी आबादी मार्केट में शौचालयों का निर्माण *हवाई सेवा के शुरुआत कराना *जाम की समस्या से मुक्ति हेतु ठोस उपाय * मकान की रूपरेखा तय होनी चाहिये

Pappu Hari
Pappu Hari 9 साल 8 महीने पहले

अतिक्रमण को हटाया जाए सड़क को सही किया जाए नाले की भी बहुत समस्या है और कूड़े को recycle करने का उपाय किआ जाए उसके बाद तीनो दिशा में शहरीकरण किआ जाए , 4 5 ब्रिज की भी बहुत जरुरत है। सिटी बस चलाया जाए और बस स्टैंड , ऑफिस सब को शहर से अलग किआ जाए । मार्किट और अन्य जगह पार्किंग की उचित जगह दिया जाए।

Pappu Hari
Pappu Hari 9 साल 8 महीने पहले

१- नए मकान की रूपरेखा तय होनी चाहिये.
२- पूरे शहर को 100 Mbps के स्पीड से Wi-Fi Zone से जोड़ा जाय.
३- हवाई सेवा के शुरुआत कराना.
४- जाम की समस्या से मुक्ति हेतु ठोस उपाय.
५- घनी आबादी मार्केट में शौचालयों का निर्माण.

Pappu Hari
Pappu Hari 9 साल 8 महीने पहले

जनता स्मार्ट कर्मचारी स्मार्ट पदाधिकारी स्मार्ट सहर स्मार्ट पब्लिक सेक्टर में भी लागु यही करे तो जिला स्मार्ट राज्य स्मार्ट देश स्मार्ट

munna Pandey
munna Pandey 9 साल 8 महीने पहले

cycle-Rickshaw, auto-rickshaw, to be banned in congested areas during peak hours. The Silk is famous of bhagalpur but his status is now down Rail cum road bridge across jahaj ghat.

munna Pandey
munna Pandey 9 साल 8 महीने पहले

Greenfield Airport close to New proposed four lane NH.Rail cum road bridge across jahaj ghat.Greenfield Airport close to New proposed four lane NH.Rain water harvesting to be done The Bhagalpur city requires to ensure basic infrastructure services to enable a decent quality of life in urban pockets and a clean and sustainable environment and adoption of smart solutions and providing more public spaces to poor. cycle-Rickshaw, auto-rickshaw, to be banned in congested areas during peak hours.

tips | Keyboard