Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान पर अपने सुझाव साझा करें

Share your views on Rashtriya Avishkar Abhiyan
आरंभ करने की तिथि :
Jul 26, 2015
अंतिम तिथि :
Dec 30, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने 09/07/2015 को राष्ट्रीय आविष्कार ...

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने 09/07/2015 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का शुभारंभ किया। डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (भारत के पूर्व राष्ट्रपति) ने इस समारोह की अध्यक्षता की। इस अभियान का लक्ष्य स्कूली बच्चों के लिए विज्ञान, गणित एंव प्रौद्योगिकी को रोमांचक बनाने के लिए मंच प्रदान करना तथा विज्ञान एंव गणित सीखने के प्रति रुचि विकसित करना है।

अभियान का मुख्य लक्ष्य आईआईटी, एनआईटी, केन्द्रीय संस्थानों, आईआईएसईआर और केन्द्रीय राज्य विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों जैसी संस्थाओं को 'परामर्श संस्थाओं' के रुप में परामर्श देना है। अभियान के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय 'कोड टू लर्न' प्रतियोगिता में गूगल के साथ सहयोग कर रहा है, जहाँ स्कूल के छात्रों को अभिनव सॉफ्टवेयर का उपयोग कर संहिता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी प्रकार, मंत्रालय ने सरकारी स्कूलों की छात्राओं में नवीन प्रौद्योगिकी क्षमता के विकास के लिए इंटेल के साथ साझेदारी की है।

अभियान के पहले तीन वर्षों में, उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग तथा विभिन्न गतिविधियों और नई रणनीति के माध्यम से 'परामर्श' संस्थाओं द्वारा सभी सरकारी स्कूलों का 25% तक कवर किए जाने की उम्मीद है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस अभियान में रचनात्मक नागरिकों को शामिल करने, स्कूल तथा स्कूली बच्चों के साथ काम करने एंव "उनके दिमाग को विकसित करने के लिए" नागरिकों से विचार और सुझाव आमंत्रित किया है।

2225 सबमिशन दिखा रहा है
Vishal Singh Bharadwaj
Vishal Singh Bharadwaj 9 साल 11 महीने पहले

Sir..
Why we are not using Methane Gas in cylinder....
Please think about this as methane gas can easily found from gober gas
If we can make Methane gas cylinder and can distribute it in our country then it can be beneficial to both who use LPG and who did not use LPG... As LPG user found methane gas cylinder more beneficial then they leave LPG which can be used by Non LPG user
Methane gas be produced on large scale on @Piyush Rathi's idea
Thank u

piyushrathi08
piyushrathi08 9 साल 11 महीने पहले

सर
जैसा की आपके संकल्पों से पता चलता है की आप गौ वंश संवर्धन के लिए प्रयासरत हैं। इस सम्बन्ध में मेरे कुछ सुझाव हैं।1 गाय के पालन के लिए आप चारे की मुफ़्त व्यवस्था के बारे में सोच रहे है तो उसका एक तरीका यह है की आप सामूहिक रूप से जो गौ शालाएं संचालित की जा रही है उनको गोबर से बिजली बनाने का प्रशिक्षण दे दीजिये इससे उनको इनकम भी होने लगेगी एवम् बिजली से पानी का पंप चलाकर चारे की व्यवस्था भी हो जायेगी।

gsrao2911
gsrao2911 9 साल 11 महीने पहले

Younger minds to be encouraged to train their brains from the childhood. Every school must be asked to do talent hunt in schools by organizing weekly events to explore research potentials in the students by making them to practice concentration, and think about the subjects taught and also encourage them to observe the nature and surroundings and solicit their suggestions to improve the surroundings & nature, record and implement. Let continuous improvement become culture in schools & students.

Gautam Kumar_44
Gautam Kumar_44 9 साल 11 महीने पहले

Government will be prepare small and large scale plant and technology and sale to public, so that create employment. There are so many expenses in research.

Gautam Kumar_44
Gautam Kumar_44 9 साल 11 महीने पहले

1. हमारे देश में सीएनसी मशीन बनाने वाली कम्पनीयाें की कमी है ये वे मशीने हाेते हैं जिससे प्लान्ट के पाटर्स तैयार किये जाते हैं।
2. हमें प्लान्ट बैठाने वाली कम्पनिया चाहिये जाे कारखाने खाेलने मे सहायक हाे। जैसे से पावर प्लान्ट के प्लान्ट विदेशाे से मंगाये जाते हैं पी-वी-सी या पेपर प्लान्ट की मशीने विदेशाे से मंगाये जाते हैं। हमें मशीन तैयार करने वाले प्लान्ट की अावश्यकता हे जिससे लाेग कम्पनिया डाल सके अाैर राेजगार पैदा हाे।

Rashmi Ranjan
Rashmi Ranjan 9 साल 11 महीने पहले

ये सरकारी योजनाएं उन प्रतिभागियों को खोजती है जिनके पास शैक्षणिक योग्यता व विशिष्ट आयु हो; परन्तु गाँव में अभी भी वैसे कुछ लोग है जिनके पास विशिष्ट योग्यता नही है, परन्तु अकाट्य तार्किक व वैज्ञानिक तथ्य मौजूद है जिसके सहारे वह पूरे विश्व में ऊर्जा-श्रोत व प्रदुशणमुक्त अनवरत ऊर्जा का खजाना प्रस्तुत कर सकते है. परन्तु मैंने उन्हें कई सालों से सरकारों, संस्थानों,व पेटेंट कार्यालय में अपने कार्य को पेटेंट करने और सरकार से मदद कि उम्मीद में उनके जीवन को बीतते देखा है. इन तथ्य भी ध्यान देने योग्य है.

aditya shukla
aditya shukla 9 साल 11 महीने पहले

Wht to do to encourage reasearch in india
1 scientists life should be more glamorous nd ther salary should be more so tht the top layer of our iitan nd nitans should nt leave country
2 in clg level ibbovation nd reasearch should be given priority nt the 50 year old syllabus tht any1 can score by memorising a questionbank,
3 labs should be more up to dte nd innovation must be compulssory in every semester to
3 doctoral nd masteral scholarships should be more so tht students who leave after

aditya shukla
aditya shukla 9 साल 11 महीने पहले

Sir sc aue st category me atleast crimilayer to hona chahie taki jinko sach me awasyakta h unhe mile na ki unhe jo khud lakho fees dekar international schools me pd rhe h aur jinke pas sare resources h, ydi sc st me crimilayer lg jae to 10 sal me sach me sb barabar ho jaenge aur age iski jarurat hi nhi hogi

aditya shukla
aditya shukla 9 साल 11 महीने पहले

Sir hmare desh me rwsearch based study hi ngi hoti kisi b top institute me, nits iits me first year useless hai aur last me kuchh krne ki awasyakata hi nhi kyuki projects ko koi b faculty serious nhi lete, aur studebts ko apne intrest ke subjects pdne ka koi option hi nhi h, bs ek predefind 50 year old sylkabus usi ko rat lo aur bn jao engineer, jb tk students ko apne intrest ke sub pdne ka optn nhi milega aur projects ko serious nhi liya jaega tb tk research ke liye atmosphere nhi bn skta.

Shital Desai
Shital Desai 9 साल 11 महीने पहले

Govt. has done a wonderful job by starting Rashtriya Avishkar Abhiyan.
Rural population of india is around 70%. Rural areas of india are not enough developed to connect well with internet. In my opinion, innovation is not only in technology...but it can be in anything...its our ability to think differently and do things differently...its also called Jugaad. To bring innovation culture I think we should run a workshop in schools through NGOs. We can also train school teachers for workshop.

tips | Keyboard