Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

राष्ट्रीय युवा नीति के मसौदे पर सुझाव आमंत्रित

Inviting Suggestions for the Draft National Youth Policy
आरंभ करने की तिथि :
Jun 08, 2022
अंतिम तिथि :
Jul 15, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सरकार ने मौजूदा राष्ट्रीय युवा नीति, 2014 के मसौदे की समीक्षा करते हुए ...

सरकार ने मौजूदा राष्ट्रीय युवा नीति, 2014 के मसौदे की समीक्षा करते हुए एक नया राष्ट्रीय युवा नीति (एनवाईपी) मसौदा तैयार किया है। राष्ट्रीय युवा नीति के मसौदे में युवा विकास के लिए दस साल तक के विजन की परिकल्पना की गई है जिसे भारत 2030 तक हासिल करेगा। यह सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के साथ जुड़ा हुआ है जिसका उद्देश्य 'भारत को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की क्षमता का पूरी तरह से इस्तेमाल करना' है। एनवाईपी के नए मसौदे का लक्ष्य युवाओं के विकास के लिए पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर काम करना है जिनमे शिक्षा; रोजगार और उद्यमिता: युवा नेतृत्व और विकास; स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल; एवं सामाजिक न्याय शामिल है। प्रत्येक प्राथमिकता वाले क्षेत्र में वंचित वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए सामाजिक समावेशन के सिद्धांत पर आधारित किया गया है।

युवा मामले विभाग सभी हितधारकों से एनवाईपी के मसौदे पर विचार/सुझाव आमंत्रित करता है।

नीति दस्तावेज़ देखें: ड्राफ्ट राष्ट्रीय युवा नीति (PDF 150 MB)

विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2022 है।

1180 सबमिशन दिखा रहा है
Nishat Anwar
Nishat Anwar 3 साल 5 महीने पहले

सर देश में आये दीन सभी हिंदुस्तानी आवाम में एक अकेला पन देखा जा रहा है सभी धर्म के लोगों पूजा करते हुवे भी अपने आप में सायद वो संतुष्ट नहीं होपा रहे है और इसका मुख्य कारण है एक दूसरे के धर्म को आरोप प्रतिरोप करना अवहेलना करना !
क्यू न ऐसा काम करें कि सभी धर्म का हम सम्मान करें ? कैसे 🇮🇳
भारत के सभी धर्म के लोगों का सर झुकता है तिरंगे🇮🇳 के आगे और उठता है तो सलामी के लिए ! सभी धर्म के झंडे में अगर तिरंगा 🇮🇳अनिवार्य करदिया जाये तो अगर अली का झंडा गिरता है तो महाबली ⛳वाले उठा लेंगे कि ये मेरे देश का झंडा है ! अगर महाबली⛳ का झंडा गिरता है तो अली वाले उठा लेंगे कि ये मेरे देश का झंडा है इस प्रकार सभी धर्म के लोग एक दूसरे से जुड़ जायेंगे बिवाद कम होंगे जो मुहर्रम और दशहरे पर झंडा निकलता है इसमें तिरंगा लगने पर इसका खूबसूरती में चार चाँद लग जायेगा !
इसी प्रकार ना कि सभी धर्म बल्कि सभी राजनितिक पार्टिया का भी देश के सभी विभाग के झंडे पर भी एक लिमिटेड आकर का हामरे देश का झंडा होना चाहिये सर !
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳

निशात अनवर
सासाराम, अमझोर, रोहतास बिहार

Nishat Anwar
Nishat Anwar 3 साल 5 महीने पहले

सर देश में आये दीन सभी हिंदुस्तानी आवाम में एक अकेला पन देखा जा रहा है सभी धर्म के लोगों पूजा करते हुवे भी अपने आप में सायद वो संतुष्ट नहीं होपा रहे है और इसका मुख्य कारण है एक दूसरे के धर्म को आरोप प्रतिरोप करना अवहेलना करना !
क्यू न ऐसा काम करें कि सभी धर्म का हम सम्मान करें ? कैसे 🇮🇳
भारत के सभी धर्म के लोगों का सर झुकता है तिरंगे🇮🇳 के आगे और उठता है तो सलामी के लिए ! सभी धर्म के झंडे में अगर तिरंगा 🇮🇳अनिवार्य करदिया जाये तो अगर अली का झंडा गिरता है तो महाबली ⛳वाले उठा लेंगे कि ये मेरे देश का झंडा है ! अगर महाबली⛳ का झंडा गिरता है तो अली वाले उठा लेंगे कि ये मेरे देश ka झंडा है इस प्रकार सभी धर्म के लोग एक दूसरे से जुड़ जायेंगे बिवाद कम होंगे जो मुहर्रम और दशहरे पर झंडा निकलता है इसमें तिरंगा लगने पर इसका खूबसूरती में चार चाँद लग जायेगा !
इसी प्रकार ना कि सभी धर्म बल्कि सभी राजनितिक पार्टिया का भी देश के सभी विभाग के झंडे पर भी एक लिमिटेड आकर का हामरे देश का झंडा होना चाहिये सर !
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳

निशात अनवर
सासाराम, अमझोर, रोहतास बिहार

SENTHILMURUGANROBERTS
SENTHILMURUGANROBERTS 3 साल 5 महीने पहले

Youth are the pillars of future India. Hence they should be given enough knowledge in Law and Constitution of our country. Therefore law subject should be one of the compulsory subjects in all the schools and colleges of India. If our law has been taught then the youth who is learning it from childhood will follow the same in his life and do everything as per law. Also this will enhance their connection with the Government as well as non Government departments in processing their rights and duties properly as well as legally. There wont be illegal activities if everyone learns atleast basic and fundamental law and important sections which deals with our day to day life. Therefore I most humbly request to make law a compulsory subject for the youth of India. Because Law will make our country strong through the future pillars i.e. the Youth of India.

SAITRAM SOLANKI
SAITRAM SOLANKI 3 साल 5 महीने पहले

राष्ट्रीय युवा नीति राष्ट्र का सर्वांगीण विकास और भविष्य में रहने वाले लोगों की शक्ति और क्षमता पर निर्भर करता है और इसमें प्रमुख योगदान उस राष्ट्र के युवाओं का है युवा भारत का वर्तमान और भविष्य है.l भारत की युवा शक्ति ही भारत की ताकत है

Raghavendran V
Raghavendran V 3 साल 5 महीने पहले

Talented students after completing their Plus Two exams should be identified and during their college admission they should get opportunities to learn and work as a part time. This will help them to learn and get knowledge. A special courses can be launched based on the current demand in various fields.

A course completion certificate should be given and it should be recognised when a student applies for job or persue higher studies. MNCs should come forward to give internship to meritorious students and absorb them in their company after giving adequate training.

A data base of all meritorious students should be created and the registered students can apply through a website exclusively created for youths. State wise Youth Cultural programs has to be organised in every college and competitions on various topics can be conducted. Youth Achier Award can be given to the best invention or launching start up company in India. Youngsters should get support and encouragement more.

Rukkumchandrikayadav
Rukkumchandrikayadav 3 साल 5 महीने पहले

👉🏻•∆युवा व्यक्तियों को शराब और थोड़े पैसे देकर अपने फायदे के लिए गलत मार्ग दिखाया जा रहा है और उनसे अपराध करवाया जा रहा है
👉🏻•∆मुख्य राजनीतिक कारण है युवा व्यक्ति से नेता लोग अपने रास्ते में आए हुए कांटा साफ करने के लिए उनका गलत उपयोग करते हैं

👉🏻•∆रोजगार ना होने के कारण घर का आर्थिक दबाव पड़ता है और उन्हें गलत मार्ग का चुनाव करना पड़ता है

👉🏻•∆ हमारे युवा व्यक्तियों का माइंड वाश किया जा रहा है
यह हमारा नारा होना चाहिए
👉🏻•∆युवा सुधरेगा भारत तभी अच्छा दिखेगा भारत

Hanwant Singh Rathore
Hanwant Singh Rathore 3 साल 5 महीने पहले

भारत सरकार का सर्वाधिक कार्यशील वर्ग युवा (महिला व पुरुष)। सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति वर्ष 2030 तक करनी है। युवाओं का शैक्षणिक स्तर मे सुधार कर नये उघमशीलता,स्टार्टअप, कौशल विकास, मनरेगा व अन्य बेरोजगारी निवारण योजनाओं का हिस्सा बनाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाना है व लैंगिक समानता का भी ध्यान रखते हुए सभी को अपने अपने क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनाना है। सटैड अप इंडिया,स्टार्टअप इंडिया,मेक इन इंडिया,डिजिटल इंडिया,वोकल फोर लोकल से ग्लोबल,गरीब कल्याण इंडिया,संकल्प से सिद्धि,अटल इनोवेशन मिशन,रिजर्व बैंक इनोवेशन हब,MSME,मुद्रा योजना ,जन समर्थ योजना,भारत ,राज्यो व केनशासित प्रदेशों मे युवाओं का सर्वागीण विकास करने से एशिया व विश्व पटल पर चारो दिशाओं मे युवा शक्ति ही नजर आयेगी जैसे राष्ट्रीय चिन्ह के प्रतिक मे चारो शेर चारो दिशाओं पर नजर रख रहे है। सशक्त युवा - सशक्त गांव,शहर,राज्य व सशक्त देश का निर्माण होगा।
हनवंत सिंह राठौड़ गांव रायपुर जिला पाली राजस्थान हाल पशुधन सहायक,राजकीय पशु चिकित्सालय साण्ङेराव जिला पाली राजस्थान 9928473247

Kamlesh Janwa
Kamlesh Janwa 3 साल 5 महीने पहले

सर भारत एक कर्षि प्रधान देश है यहां 70% जनसंख्या कृषि पर आधारित है अतः भारत पूर्ण रूप से खाद्यान्न और सभी चीजों में आत्मनिर्भर है आप कृषि निर्यात को बढ़ाने का प्रयास कर युवाओं को जैविक खेती के रूप में एक सौगात दे सकते हैं

  •  
tips | Keyboard