Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

100 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना

Creating access to safe blood through 100% voluntary non remunerated blood donation
आरंभ करने की तिथि :
Jan 01, 2015
अंतिम तिथि :
Jan 31, 2015
04:15 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भारत उन 51 देशों में से एक था जिन्होंने " स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम ...

भारत उन 51 देशों में से एक था जिन्होंने " स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराने में आत्मनिर्भरता हासिल करने" से सम्बंधित "रोम के घोषणापत्र" को अंगीकृत किया था? रक्त स्वास्थ्य की देखभाल और स्वास्थ्य प्रणाली के समुचित कार्य के लिए आवश्यक है? वर्ष 1992 से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन देश में सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार है? राष्ट्रीय रक्त नीति 2003 सरकार द्वारा सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में रक्त, रक्त संबंधी तत्व और रक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी प्रदान करती है?

हालांकि, भारत में जरूरतमंद मरीज या उसके रिश्तेदारों को रक्त की खोज और खरीद के लिए न केवल इधर -उधर भागना पड़ता है बल्कि समय से रक्त उपलब्ध कराना भी उन्हीं की ज़िम्मेदारी होती है न की सेवा प्रदाताओं की?

देश में एक राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित और संयोजित रक्ताधान सेवा को विकसित करने और 100 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से रक्त एवं सम्बंधित उत्पादों की उपलब्धता में आत्म निर्भरता के वैश्विक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुझाव आमंत्रित किये गए हैं?