Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

24 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए आपके विचार/सुझाव आमंत्रित

24 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए आपके विचार/सुझाव आमंत्रित
आरंभ करने की तिथि :
Sep 03, 2023
अंतिम तिथि :
Sep 22, 2023
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

माननीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी आपके साथ उन विषयों और समस्याओं पर अपने ...

माननीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी आपके साथ उन विषयों और समस्याओं पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी आपको 'मन की बात' के 104वें एपिसोड पर संबोधित करने वाले विषयों पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

आने वाले मन की बात एपिसोड में प्रधानमंत्री जिन विषयों या मुद्दों पर बात करना चाहते हैं, उनके बारे में अपने सुझाव हमें भेजें। इस ओपन फोरम में अपने विचार साझा करें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर सकते हैं और हिंदी या अंग्रेजी में प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं। कुछ रिकॉर्ड किए गए संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं।

आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव देने के लिए एसएमएस में प्राप्त लिंक का अनुसरण कर सकते हैं।

और 24 सितंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे मन की बात के साथ बने रहें।

3851 सबमिशन दिखा रहा है
tanishajain_3
Tanisha Jain 1 year 6 महीने पहले

Respected Narendra modi ji,
As our country still lack behind in the lines of beggars , being a student , I always saw these line fulfilled, I would recommend if some steps should be taken for them , for their growth , education and healthy lifestyle .
As a basic step for country development , all those children's who bear their life on roads should be provided with a well childhood not with labour..
# a true step for country development

delsonkdaniel
Delson K Daniel 1 year 6 महीने पहले

An app is essential to eliminate unemployment. All kinds of jobs, repairs and services in houses, flats, buildings, shops and other institutions can be registered in this app. Jobs under the respective panchayat, municipality and corporation limits can be arranged by the candidates registered in the respective employment exchange. It will be good. Daily Employment In this app, when the employer registers, the worker in that area will be notified automatically, so that the worker can get employment as well as the employment can be done under government supervision. If the employer gives feedback on the work done by the worker, the credibility of the work will increase. The worker will get another opportunity to work.

Nisha agarwal_6
Nisha agarwal_6 1 year 6 महीने पहले

जय श्री राम 🙏 विश्व को लीड करने वाले प्रधानमंत्री जी पर हम सबको गर्व है । भारत वर्ष एक बार फिर सोने की चिड़िया बन रहा है। सभी के हित जो भी कार्य करते हैं पर हम पीड़ितों के मन की बात भी सूनिए माननीय प्रधानमंत्री जी ।हम पीड़ितों के मन की बात की सुनिए। बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ , महिला सुरक्षा यह सब बहुत जरूरी है। पर इसका उपयोग वास्तव में पीड़ित को कहीं नहीं मिल रहा । कानून का दुरुपयोग करके शक्तियों के बहकावे में आकर - मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं-के अहंकार से परिपूर्ण लड़कियां घरों को बर्बाद कर रही हैं। कुछ शक्तियों के बहकावे में आकर किसी पर भी कोई भी आरोप लगा देती हैं बेटो की शादी एक डरावना सपना हो गया है। नवयुवकों व उनके परिवार वालों को सामाजिक आर्थिक मानसिक रूप से पीड़ित किया जाता है। मांग पूरी न होने परलड़केबालों पर हमला धमकियां देना मानसिक रूप से पीड़ित करना आम बात हो गई है। झूठे घिनौने आरोप लगाकर केवल मोटा पैसा लेना करना उनका व्यापार बन चुका है जबकि वास्तव में आज भीअनगिनत प्रकरण है कि लड़की को उठाकर ले जाते हैं और लड़की की रिपोर्ट भी नहीं लिखी जाती। नवयुवकों का घर और भविष्य बचा लीजिए।

MAMTA_MADHURI
MAMTA MADHURI 1 year 6 महीने पहले

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,आपको नमन,महोदय आपसे अनुरोध है की आरक्षण का आधार आर्थिक किया जाये और पदोन्नति से आरक्षण समाप्त किया जाये ।समान कार्य समान वेतन के कर्म में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का ध्यान रखा जाये।आपसे एक अनुरोध ये भी हैं की पेंशन की पुरानी स्कीम लागु कर दीजिये।महोदय सरा देश आपकी तरफ आशव्वादी दृष्टि से देख रहा है।आपने देश को विश्व गुरु बना ही दिया है ।धन्यवाद

Harshita_1141
Harpal Singh 1 year 6 महीने पहले

Respect Sir
As everyone know world is facing drinking water crisis. I think that modern trend of water filter in every home is also responsible of the that.
it's my humble request to you please make an policy to provide pure drinking water to every citizen and ban the water purify water filter in homes.

vunnavalalita
vunnavalalita 1 year 6 महीने पहले

संसद भवन जो आज सविंधान सदन के रूप में जाना जाते है। जो 1921 बनना शुरू हुआ। और 19-9-2023 को संविधान सदन के नाम से जाना जाने लगा।

DakshArora_70
DakshArora 1 year 6 महीने पहले

To,
The Honourable
Prime minister and of India,
Shri Narendra Modi ji ,

Respect sir ,
As we know that G20 summit was recently held. It was a admirable moment for all of the Indians . As a animal lover I have heard of the animal case is Delhi . All the street animals were brutally catched up and were imprisoned. It is so bad . I would like to give a suggestion to make shelters for them instead of hiding them from foreign leaders.

Yours Sincerely,
Daksh Arora

mygov_1695374156128443711
NAVINCHANDRAPATHAK
NAVIN CHANDRA PATHAK 1 year 6 महीने पहले

महाशय,
आपने शासन में आते ही कहा था कि सभी नगरों एवं गाँवों का समग्र विकास किया जायेगा लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है | बीते नौ साल से ज्यादा की आपकी सरकार में स्मार्ट सिटी की परिकल्पना तो दिवास्वप्न सदृश लगती है | हमलोग नारकीय परिस्थिति में रहने को विवश हैं | सब जगह सरकारी जमीन पर अप्रत्याशित रूप से अतिक्रमण इस समस्या को और गंभीर बना रहा है | चोरी डकैती की घटनाओं ने लोगों का नींद हराम कर रखा है | जिंदगी भर की कमाई लुटने के डर से लोग एक दिन भी घर बंद कर बाहर नहीं जा सकते है | आज के डिजिटल दुनिया में इस पर रोक लगाना आसान है लेकिन कानून व्यवस्था के गिरते स्तर से इस पर काबू नही पाया जा रहा है | आप से निवेदन है कि मन की बात कार्यक्रम में आप इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करें और लोगों से आग्रह करें कि वे लोग सरकारी जमीन, सड़क और आवासों को स्वयं अतिक्रमणमुक्त कर दें और आपके स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने में मदद करें | आशा है आपकी मृदुवाणी का असर आम जनता पर पड़ेगा और लोग स्वतः निर्णय लेते हुए स्वविवेक से सरकारी सम्पतियों को अतिक्रमण मुक्त करने में अपना सहयोग देंगे |

tips | Keyboard