Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

आई.सी.डब्लू.ए. निबंध प्रतियोगिता २०१८

आरंभ करने की तिथि :
Jul 12, 2019
अंतिम तिथि :
Oct 01, 2019
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

'भारतीय विदेश नीति के जागरूकता कार्यक्रम' के तहत विश्व मामलों की ...

'भारतीय विदेश नीति के जागरूकता कार्यक्रम' के तहत विश्व मामलों की भारतीय परिषद् (आई सी डब्ल्यू ए) विद्यालय के विद्यार्थियों (आयु सीमा- 15 से 18) और स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों (आयु सीमा- 18 से 25) के लिए परिषद् निबंध प्रतियोगिता के चतुर्थ संस्करण की घोषणा करती है।

विषय
युवा लेखकों के लिए इस वर्ष निम्नलिखित विषयों पर अपनी रचनात्मक सोच को प्रदर्शित करने का अवसर है।

जूनियर स्तर (आयु सीमा- 15 से 18)
भारत के पडौसी देशों के साथ उसकी मित्रता क्यों होनी चाहिए ? -(1500 शब्द)
अथवा
भारत की विदेश नीति में क्यों हमें पडौसी देशों को सर्वाधिक प्राथमिकता/वरीयता देनी चाहिए ? – (1500 शब्द).

सीनियर स्तर (आयु सीमा- 18 से 25)
'भारत में दैनिक जीवन पर अंतर्राष्ट्रीय मामलों का प्रभाव' - (2500 शब्द).
अथवा
'भारत में दैनिक जीवन पर सरकार की विदेश नीति का प्रभाव'
- (2500 शब्द).[केस स्टडी को वरीयता दी जाएगी]

योग्यता:
प्रतिभागी भारत के किसी भी विद्यालय और किसी कॉलेज/विश्वविद्यालय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थी होना चाहिए।

पुरस्कार/अवार्ड:
जूनियर स्तर- (प्रथम पुरस्कार: 15,000/- रूपये), (द्वितीय पुरस्कार: 10,000/- रूपये), (तृतीय पुरस्कार: 5,000/-)
सीनियर स्तर- (प्रथम पुरस्कार: 25,000/- रूपये), (द्वितीय पुरस्कार: 15,000/- रूपये), (तृतीय पुरस्कार: 10,000/-)

प्रविष्टियाँ स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2019 है।

नियम और शर्तें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया संपर्क करें:
011-23753615

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1396
कुल
0
स्वीकृत
1396
समीक्षाधीन