Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

किसान गीत प्रतियोगिता

Kisan Geet Contest
आरंभ करने की तिथि :
Mar 04, 2016
अंतिम तिथि :
Mar 10, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सरकार की महत्विपूर्ण स्कीेमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ...

सरकार की महत्विपूर्ण स्कीेमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) आदि को उजागर करते हुए भारत सरकार, कृषि और किसान कल्यासण मंत्रालय की किसान कल्यातण स्कीरमों पर "किसान गीत" (गीतिका)

ऐसा होना चाहिए कि वे किसानों का ध्यांन आकर्षित करें तथा भारत सरकार की स्कीसमों की मुख्यी विशेषताओं के बारे में जागरूकता सृजित करे।

प्रविष्टियों के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम दिन 9 मार्च 2016 है।

नियम और शर्तें के लिए यहां क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
122
कुल
94
स्वीकृत
28
समीक्षाधीन
94 सबमिशन दिखा रहा है
sisodiya_tapan
sisodiya_tapan 9 साल 5 महीने पहले

किसानो मेरे साथ आओ
किसानो मेरे साथ गाओ
फिर धरती सोना उगलेगी
ऐसे तो न जान गवाओ
कठोर परिश्रम करता तू ही तो किसान है
तेरी मेहनत के दम पर ये देश महान है
तेरे गले में फन्दा न जहर का घूंट हो
माँ धरती के तुम सच्चे सपूत हो ।
किसानो..
क्या हुआ जो पानी अबकी बार न बरसा
माना ये भी सच कि तू खुशियों को तरसा
फिर फसल आएगी ऐसा सचमूच हो
माँ धरती के तुम सच्चे सपूत हो ।
किसानो..
सरकार भी तेरी है ओर तेरे संग आयी है
फसल बीमा की योजना तेरे लिए लायी है

kulsuyash21
kulsuyash21 9 साल 5 महीने पहले

AB JAI JAI HO GANA HE

''Hme har ek bulan di ko chuna he
Kabi thakna nahi
kabhi rukna nahi bus hame aage badte jana he.''

''Hum aj tak  aandatta he,       ab hame bhagvidhata bhi bana he
Hame jai ho jai ho gana he''

Sarkar ka lake satah hame pardhan mantri fasal bima yogana utrana he ,

Apni eis dharti mako pardhan mantri krishi sinchai yogana se fir se hara bhara karana he

Sarkar ke in paryaso se hme apne jivan me parivartan lana ahe
Jai ho jai ho gana he.

altreatservices
altreatservices 9 साल 5 महीने पहले

कडी धूप या हो तेज बारिश
चले हवा तेज या कडके बिजली भारी
फिर भी मेहनत करे हमारा किसान भाई
सबकी सोचे सबके लिए अनाज उत्पन्न
करे लेकिन उसकी परेशानी किसने न जानी
फिर एक नयी सोच आयी विकासकी उन्नतिकी
फिर उसने ठानी कुछ कर दिखाना है
विकास की राह बनाना है
मन की बात दिल मे उतरी
वहाँ से चाह जागी उसने गति ली
ओर फिर लायी खुशहाली की कहानी
प्रधानमंत्रीजी की मन से दिल से
आयी नयी फसल बीमा योजना
जो लायेगी खुशहाली विकास एवं उन्नति
यह अब हकीकत है प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना

mukesh281989
mukesh281989 9 साल 5 महीने पहले

धरा गा रही गीत बसंती, नदिया भी बहती है हंसती
खेतों की खुशबू भी गाए, हवा प्यार की बहती जाए
तू है किसान-2
तेरे हाथों से, तेरी मेहनत से, हैं महान, हम हैं महान
तू है किसान-2, जय जय किसान
हल में तेरे बल बसता है, भारत मां का दिल बसता है
तेरा पसीना जब रिसता है, भूखा कोई घर बसता है
तू है किसान-2
इस मेहनत पर नाज बहुत है, हमपर तेरा उपकार बहुत है
तू है किसान-2, जय जय किसान
धान की रौनक भी ये गाए, चमकते सरसों कहते जाएं
गाकर पानी भी बह जाए, फसल से तू धरती चमकाए
तू है किसान, जय जय किसान

deependra.naruka
deependra.naruka 9 साल 5 महीने पहले

मेहनत के हल से अपना खेत सींचे
चलता चले,चलता चले, मुड़ के ना देखे पीछे
तेरे हाथों में है देश का निर्माण
जय जय किसान,जय जय किसान।

खेतों में हरियाली, चारों ओर खुशहाली
बिखरे हैं रंग रोशनी के, मना लो होली दिवाली
तेरे योगदान से समृद्ध, ये धरती आसमान
जय जय किसान,जय जय किसान।

माटी के कण कण में, सुख-समृद्धि खज़ाना
एक बार नहीं सौ बार गायें, हम ये ही तराना
तुझसे ही धरती माँ की, आन-बाण-शान
जय जय किसान,जय जय किसान।

altreatservices
altreatservices 9 साल 5 महीने पहले

किसान का जीवन मेहनत और लगन से भरा है
खून पसीने से इसे सींचता है कभी समय की मार से फसल बर्बाद होती थी
लेकिन दूर की सोच क्योंकि जिसने पसीने से
जीवन सिंचा है उसे पता है नुकसान का दर्द
क्या होता है
किसान को नुकसान से बचाने लायी है
खुशहाली वाली योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
क्योंकि अब ना नुकसान ना घाटा अब तो सिर्फ़
मुनाफा कमाना है
बेटी बेटे को पढाना है
जीवनमान बढाना है
धन्यवाद है प्रधानमंत्रीजी का जिन्होंने हमारे दर्द कम करने के लिए फसल बीमा लायी है

Nidhi Singh_23
Nidhi Singh_23 9 साल 5 महीने पहले

तेरी मेहनत से ही खेत लहलहाते हैं।
तेरे कठिन परिश्रम से ही हम खान-पान और वस्त्र इत्यादि पाते हैं।
तू ना घबरा विज्ञान और प्रौद्योगिकी तेरे साथ है।
देसी फसल से ऑर्गेनिक खेती सब जानकारी किसान कॅाल सेंटर के पास है।
खेतों में तेरे पानी जरूरतानुसार लग पाए।
इस के लिए सरकार कृषि सिंचाई योजना लाई।
फसल तो तेरी लग गई खाद, पानी, बीज भी डल गये।
जा फसल बीमा योजना का लाभ उठा नुकसान से डरने के दिन गए।
तेरी फसल से जुङा बहुतों का रोजगार और घर संसार है।
तेरे हर कदम पर खङी तेरे साथ भारत सरकार है।

Ananta khamele_1
Ananta khamele_1 9 साल 5 महीने पहले

#kisan geet
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।
हैं अन्नपूर्णा का आर्शीवाद तु,
है भूमि का वरदान तु।
हा हर देशवासी को है,
तेरी मेहनत का अभिमान,अभिमान,अभिमान।
है किसान तू,
हा,मेरे देश का किसान।
है तेरे इन हाथो में वो ताकत
देती जो जन-जन को रहत।
हा तेरी हरियाली की खुशबु में ही
है इस देश का सम्मान,सम्मान,सम्मान।
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।
ना माने कभी हार तू,
करता सबका कल्याण तू
है तेरी मेहरबानी से ही
अपनी मातृभूमि की शान,शान,शान।
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।।

tips | Keyboard