Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

किसान गीत प्रतियोगिता

Kisan Geet Contest
आरंभ करने की तिथि :
Mar 04, 2016
अंतिम तिथि :
Mar 10, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सरकार की महत्विपूर्ण स्कीेमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ...

सरकार की महत्विपूर्ण स्कीेमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) आदि को उजागर करते हुए भारत सरकार, कृषि और किसान कल्यासण मंत्रालय की किसान कल्यातण स्कीरमों पर "किसान गीत" (गीतिका)

ऐसा होना चाहिए कि वे किसानों का ध्यांन आकर्षित करें तथा भारत सरकार की स्कीसमों की मुख्यी विशेषताओं के बारे में जागरूकता सृजित करे।

प्रविष्टियों के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम दिन 9 मार्च 2016 है।

नियम और शर्तें के लिए यहां क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
122
कुल
94
स्वीकृत
28
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
94 सबमिशन दिखा रहा है
KUMAR YASH
KUMAR YASH 8 साल 6 महीने पहले

छँटी अँधेरे की अब छाया
नया सवेरा सूरज लाया
घोर तिमिर घनघोर घनों से
अब छुटकारा किसान पाया।
अड़सठ सालों की आजादी
फिर भी किसान की बर्बादी
और नहीं अब होने देंगे
जय किसान जय राष्ट्रवादी।
चीर तमों को आई लालिमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
कृषि अरु तकनीकी के मिलन से
नए भारत की होगी सर्जना।
करना क्या है सुनो ध्यान से
फसल का फोटो खींच फोन से
भेजो तुरंत बिना तुम देरी
पाओ पूरा लाभ शान से।
अब किसान की आँख में आँसू
नहीं भरेंगे रक्त-पिपासु
कम प्रीमियम पूर्ण भुगतान
कृषि कल्याण जग कल्याण।

altreatservices@rediffmail.com
Laxmikant Jain 8 साल 6 महीने पहले

चला किसान खुशी के गीत गाते
क्योंकि बनी है अब नयी कहानी
कमाई होगी दोगुनी
प्रधानमंत्री फसल बीमा से बनी नयी कहानी
अब ना होगा नुकसान कितनी भी विपदा आये
क्योंकि अब सरकार ने हमारा हाथ थामा है
प्रधानमंत्रीजी का साथ हमने माना है
अब हम लिखेंगे नही काहानी
जिसमे होगा विकास भविष्य एवं उन्नति
सबके लिए सबके साथ सभी को मौका
सबका विकास यही है नयी कहानी
धन्यवाद है प्रधानमंत्रीजी का जिन्होंने
हमारा दर्द बाटा है उनका विश्वास करेंगे हम
सार्थक और लिखेंगे नयी कहानी उन्नति एवं विकास की

altreatservices@rediffmail.com
Laxmikant Jain 8 साल 6 महीने पहले

किसान की अब आयी है नयी कहानी
जिसमें अब नुकसान नहीं होगा
क्योंकि अब आयी नयी योजना प्रधानमंत्री
किसान फसलबीमा योजना
प्रधानमंत्रीजी का था वादा
सबका साथ सबका विकास
जो ठाना था वो कर दिखाया है
जनता के साथ वादा निभाया है
अब हमे ओर साथ देना है
ओर कमाई दोगुना कर दिखाना है
वो दिन भी जरूर आयेगा
जब किसान भाई कहेगा
धन्यवाद फसल बीमा योजना का

deepakguptaraipur@gmail.com
deepak gupta 8 साल 6 महीने पहले

मेहनत का पैसा परिवार का ,फसल का जिम्मा सरकार का
तुमको पूरा हक़ मिले , ये बात हो अधिकार का
अन्न दाता तुम बढ़े चलो , नई सोच को गढ़े चलो।
नहीं झुकना है ,नहीं रुकना है , कदम कदम कर चढ़े चलो

deepakguptaraipur@gmail.com
deepak gupta 8 साल 6 महीने पहले

खेत को पूरा जल मिलेगा , सूक्ष्म सिचाई का फल मिलेगा
ऐसी जुताई के लिए , सरकारी मदद हर पल मिलेगा
अन्न दाता तुम बढ़े चलो , नई सोच को गढ़े चलो।
नहीं झुकना है ,नहीं रुकना है , कदम कदम कर चढ़े चलो
मिट्टी की तुम जांच करा लो ,क्या उगेगा बाँच करा लो
लो सलाह सरकार से ,ज्यादा फसल अधिकार से ,
फसल का बीमा हक़ बने तब,सरकार तुम्हारे संग चले जब
प्रकृति के प्रकोप से भिड़ना , या फसल के रोग से लड़ना।
न जीवन में कभी हताश हो, न तुम कभी उदाश हो
फसल बीमा के साथ में , पुरे पैसे का विश्वास हो।

deepakguptaraipur@gmail.com
deepak gupta 8 साल 6 महीने पहले

अन्न दाता तुम बढ़े चलो ,
नई सोच को गढ़े चलो।

अन्न दाता तुम बढ़े चलो , नई सोच को गढ़े चलो।
नहीं झुकना है ,नहीं रुकना है , कदम कदम कर चढ़े चलो
नए युग का संचार है करना , आधुनिक औजार है भरना।
तुम किसान भगवान हमारे ,तुम देश की शान हमारे
अन्न दाता तुम बढ़े चलो , नई सोच को गढ़े चलो।
नहीं झुकना है, नहीं रुकना है , कदम कदम कर चढ़े चलो
पुराने ढांचे तोड़ दो तुम , नयी सिचाई जोड़ दो तुम
न बारिस भरोसे छोड़ दो तुम ,आधुनिकता का मोड़ दो तुम।

anshuman.shimla@gmail.com
anshuman kuthiala 8 साल 6 महीने पहले

प्रधान मंत्री चाहते हैं कृषि का कल्याण,आओ उनकी योजनाओं का रखे हम ध्यान ! भारतीय अर्थव्यवस्था है कृषि प्रधान,करने कृषि क्षेत्र की अनिश्चिताओं का समाधान ! प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना का एलान, प्राकृतिक आपदाओं से फ़सलों को करें सुरक्षा प्रदान ! करें खरीफ़ के लिए दो और रबी के लिए सिर्फ़ देढ़ प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान ! प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में है प्रावधान,हर खेत को मिले पानी ये है आह्वान !इस योजना में केंद्र करेगा पझत्तर प्रतिशत अनुदान,ताकि खेतों को मिले नई जान ! जय जवान जय किसान !

altreatservices@rediffmail.com
Laxmikant Jain 8 साल 6 महीने पहले

किसान भाई किसान भाई
सुन ले बात हमारी
प्रधानमंत्री किसान फसलबीमा योजना आयी है खुशहाली लायी है
नाचेंगे हम गायेंगे हम
झुमेंगे हम खुशीया मनायेंगे हम
प्रधानमंत्री किसान फसलबीमा योजना आयी खुशहाली साथ लायी है
ना हमे सूखे का डर ना ओलों से डरे हम
हवा से भी नही डर ज्यादा बारिश को सहराये हम
प्रधानमंत्री किसान फसलबीमा योजना आयी है खुशहा
जीयेंगे हम मस्ती मे फसल ऊगांयेंगे मस्ती से
अगर कुछ भी आपदा आयी तो ना डरेंगे हम
क्योंकि साथ देने आयी है
प्रधानमंत्री किसान फसलबीमा योजना आयी है खुशहाली लायी है

18.18manishpandey@gmail.com
MANISH PANDEY 8 साल 6 महीने पहले

श्रीमान आपके द्वारा आयोजित किसान गीत प्रतियोगिता के लिए अपने स्वरचित गीत ।ये गीत आपके द्वारा निर्देशित किये गए मापदंडो को ध्यान में रख के बनाया है । मई आशा करता हु की ये आपके इच्छा अनुसार होगा। धन्यवाद