Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

नेशनल अर्बन इनोवेशन हब (NUIH) के लिए नाम और लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
Jan 11, 2019
अंतिम तिथि :
Jan 31, 2019
17:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

नेशनल अर्बन इनोवेशन हब (NUIH) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA), भारत ...

नेशनल अर्बन इनोवेशन हब (NUIH) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA), भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य शहरी जीवन में व्यापक परिवर्तन हेतु पूरे देश में स्मार्ट शहरों के विकास में सहायता प्रदान करना है। एनयूआईएच का मुख्य उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, सहकर्मी से सहकर्मी को सीख, सामुदायिक गतिविधि और सहयोग को सुविधाजनक बनाना और स्मार्ट-शहरों के हितधारकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक नवीन खरीद तंत्र स्थापित करना है। NUIH के डिजाइन, विकास और स्थापना के लिए नई दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA), आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से प्रयास कर रहा है। NIUH के लिए नाम और लोगो डिजाइन के लिए एनआईयूए MyGov के मंच पर एक प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।

चयनित लोगो के डिजाइनर को 15,000 / - रुपये का पुरस्कार मिलेगा

जमा करने की अंतिम तिथि -31 जनवरी 19, 05:00pm

नियमों और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी प्रश्न के लिए लिखें:
नंदकिशोर
कार्यकर्म प्रबंधक
ईमेल आईडी- akishore@niua.org (लिंक ई-मेल भेजता है)
फोन नंबर- 011-24617769

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
878
कुल
0
स्वीकृत
878
समीक्षाधीन