Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

परीक्षा पे चर्चा 2020

आरंभ करने की तिथि :
Dec 05, 2019
अंतिम तिथि :
Dec 23, 2019
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

2018 और 2019 में परीक्षा पे चर्चा की जबर्दस्त सफलता और उत्साह को देखते हुए ...

2018 और 2019 में परीक्षा पे चर्चा की जबर्दस्त सफलता और उत्साह को देखते हुए एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जा रहा है - परीक्षा पे चर्चा 2020 (PPC 2020) न केवल बोर्ड की परीक्षाओं व अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करेगा बल्कि उन्हें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और उनसे सवाल पूछने का भी अवसर प्रदान करेगा। PPC 2020, परीक्षा पे चर्चा के तीसरे संस्करण को 2 दिसंबर 2019 को लॉन्च किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद की तिथि से पूर्व क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागी को सूचित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में केवल कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र भाग लें सकते हैं। प्रतिभागियों को 5 विषयों में से किसी एक पर अधिकतम 1500 अक्षरों में अपना जवाब लिखना है।

प्रतिभागी अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री को अपना सवाल भेज सकते हैं।

चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद सत्र में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जनवरी 2020 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद सत्र के दौरान कुछ बेहतरीन प्रतिक्रियाओं को प्रदर्शित भी जाएगा।

विषय
1. कृतज्ञता एक महान गुण है
2. आपकी आकांक्षाओं से संवरता है आपका भविष्य
3. परीक्षा का मूल्यांकन
4. हमारे कर्तव्यों पर आपके विचार
5. संतुलन है फायदेमंद

प्रविष्टियों को जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2019 है।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ