Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
May 20, 2020
अंतिम तिथि :
Jun 02, 2020
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

राष्ट्रीय लॉक डाउन के कारण बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु ...

राष्ट्रीय लॉक डाउन के कारण बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग एवं बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड साथ मिलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विश्व पर्यावरण दिवस 2020 मनाने के लिए ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।पर्यावरण विभाग पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता को प्रोत्साहित हेतु जैव विविधता के विषय पर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

प्रतिभागी अपनी कलाकृतियों को चार अलग-अलग अर्थात् पेंटिंग, स्केचिंग, डिजिटल आर्ट और फोटोग्राफी श्रेणियों में प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रत्येक श्रेणी में तीन विषय होंगे
1. वन्यजीव (जीव)- पशु, पक्षी, सरीसृप, उभयचर आदि।
2. बिहार का जंगल लैंडस्केप।
3. बिहार के इको-टूरिस्ट महत्व के स्थान।

सभी कलात्मक कृतियों का विषय बिहार राज्य से जुड़ा होना अनिवार्य हैं, लेकिन एंट्री दुनिया में कहीं से भी आ सकती हैं।

नियम और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

पुरस्कार और मान्यता

प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष 3 चयनित विजेताओं को एक ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता
नकद पुरस्कार-प्रथम पुरस्कार - रु 25,000/-, द्वितीय पुरस्कार रु 15,000/-, तृतीय पुरस्कार 10,000/-, सांत्वना पुरस्कार Rs.5000/- (5 चयनित प्रतिभागी)

पेंटिंग, स्केचिंग, डिजिटल आर्ट प्रतियोगिता
प्रत्येक श्रेणी में नकद पुरस्कार- प्रथम पुरस्कार रु15,000 / -, द्वितीय पुरस्कार रु 10,000 / -, तृतीय पुरस्कार रु 5000 / -, सांत्वना पुरस्कार रु 3000 / - (5 चयनित प्रतिभागी)

प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 2 जून 2020 है।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
3814
कुल
26
स्वीकृत
3788
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
26 सबमिशन दिखा रहा है
Priya Chowdhary_1
Baas Image 7140
Priya Chowdhary 3 साल 11 महीने पहले

Life of journey goes forever but the one who succeed can do wonders Just do your Best as much as possible you can be the perfect , and average but never give up all of the sudden change can make life hell not for your self but for your family and friends challenge you to do the best Now a days people just do for own self but the thinking is wrong the pandemic situation made us as an organism who just know how to live life just by eating, sleep . Please go ahead never give up 🙏💯💯💯💯💯💯

  •