Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

डिज़िटल लॉकर को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें

Help us make Digital Locker better
आरंभ करने की तिथि :
Jun 24, 2015
अंतिम तिथि :
Sep 01, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

डिज़िटल लॉकर डिज़िटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत एक मुख्य पहल है। ...

डिज़िटल लॉकर डिज़िटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत एक मुख्य पहल है। यह एक ऑनलाइन प्रोग्राम है जिसका लक्ष्य है फिज़िकल डॉक्यूमेंट के उपयोग को समाप्त करना और विभिन्न एजेंसियों के बीच जाँचे गए इलेक्ट्रानिक डॉक्यूमेंट की शेयरिंग। नागरिकों के आधार नंबर से जुड़ा डिज़िटल लॉकर क्लाउड में निजी स्टोरेज स्पेस उपलब्ध कराता है। डिज़िटल लॉकर पर रजिस्टर हुए विभिन्न विभागों और एजेंसियों को यह डिज़िटल लॉकर के माध्यम से नागरिकों को सीधे इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मेट में प्रमाणपत्र जारी करने में सक्षम करता है। नागरिक भी डिज़िटल लॉकर में पुराने डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई कॉपी को सुरक्षित तरीके से अपलोड और स्टोर कर सकते हैं। वे ई-साइन सुविधा के द्वारा अपने अपलोड किए डॉक्यूमेंट को डिज़िटली साइन कर सकते हैं। कोई भी नागरिक डिज़िटल लॉकर पर रजिस्टर करके अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणपत्र को ऑनलाइन डिज़िटल लॉकर पर रजिस्टर्ड दूसरे विभागों और एजेंसियों के बीच उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए आवेदन करने के दौरान साझा कर सकते हैं। इस प्रकार, डिज़िटल लॉकर नागरिक, जारीकर्ता (इश्यूयर) और आवेदक (रिक्वेस्टर) सभी को एक प्लेटफ़ॉर्म पर लाता है जिसके कारण एजेंसियों के ख़र्च में कमी कागज की कम ख़पत के चलते आती है। साथ ही, डिज़िटल लॉकर कम समय और कम मेहनत में काम करने में आम नागरिकों की मदद करेगा।

आप डिज़िटल लॉकर के लिए साइन-अप करने के लिए आज ही यहाँ क्लिक कर सकते हैं!

अपने मूल्यवान टिप्पणी और सलाह देकर आप डिज़िटल लॉकर को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकते हैं।

आप अपने विचार हमें 31 अगस्त 2015 तक भेज सकते हैं।