Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) ‘लोगो’ प्रतियोगिता

Logo Designing Competition for India Semiconductor Mission (ISM)
आरंभ करने की तिथि :
Dec 29, 2021
अंतिम तिथि :
Jan 26, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के लिए एक लोगो तैयार करें जो कि मिशन ...

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के लिए एक लोगो तैयार करें जो कि मिशन की वास्तविक क्षमता को दर्शाता हो और भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक जीवंत और सक्षम तंत्र के रुप में प्रदर्शित करने का अपना दृष्टिकोण रख सके। स्लोगन, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण और डिजाइन में वैश्विक केंद्र के रूप में उभरते हुए भारत की ताकत को प्रदर्शित करते हुए होना चाहिए।

डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के अंतर्गत "इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम)" एक विशिष्ट और स्वतंत्र बिजनेस डिवीजन है, जिसका उद्देश्य एक बेहतर सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम का निर्माण करना है ताकि भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण और डिजाइन के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने के लिए सक्षम बनाया जा सके। सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम को वैश्विक विशेषज्ञों के नेतृत्व में इस मिशन का उद्देश्य सरकारी मंत्रालयों/ विभागों/ एजेंसियों, उद्योग और शिक्षाविदों के परामर्श से इसके विकास के लिए कार्यक्रम को व्यापक, सुसंगत, कुशल और सुचारू तैनाती के लिए एक केंद्र बिंदु के रूप में बनाना है।

प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार:
विजेता प्रविष्टियों को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:
प्रथम पुरस्कार- रु. 25,000
पहला सांत्वना पुरस्कार- रु. 10,000
दूसरा सांत्वना पुरस्कार- रु. 10,000

तकनीकी पैरामीटर
• प्रतिभागियों को केवल JPEG, PNG, BMP, TIFF प्रारूपों में लोगो की एक हाई-रिज़ॉल्यूशन (600 dpi) छवि प्रस्तुत करनी चाहिए।
• लोगो विशिष्ट और मापनीय होना चाहिए। यह बड़े होर्डिंग, पोस्टर, क्रिएटिव और किसी भी प्रकार की प्रिंट सामग्री में प्रयोग करने योग्य होना चाहिए और किसी भी प्रकार के वेब उपकरण के लिए उपयुक्त होना चाहिए।
• विजेता को डिज़ाइन किए गए लोगो की मूल ओपन-सोर्स फ़ाइल प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
• लोगो बहुरंगी हो सकता है लेकिन मोनोक्रोम में भी परिवर्तनीय होना चाहिए।
• फुल स्क्रीन पर देखे जाने पर लोगो साफ (पिक्सेलेटेड या बिट-मैप्ड नहीं) दिखना चाहिए।
• प्रविष्टियां कंप्रेस्ड प्रारूप में जमा नहीं की जानी चाहिए।
• लोगो डिज़ाइन पर वॉटरमार्क नहीं होना चाहिए।

मूल्यांकन के मानदंड:
• प्रविष्टियों का निर्णय निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा
a) रचनात्मकता के तत्व
b) मौलिकता
c) संयोजन
d) तकनीकी उत्कृष्टता
e) कलात्मक योग्यता
f) विषय को कितनी अच्छी तरह संप्रेषित किया गया है।

जमा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2022 है।

नियम और शर्तों के लिए यहां क्लिक करें। (PDF 1.07 MB)

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
825
कुल
0
स्वीकृत
825
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना