Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ई-वेस्ट प्रबंधन के लिए समाधान आमंत्रित

आरंभ करने की तिथि :
Jan 31, 2020
अंतिम तिथि :
Feb 13, 2020
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

ई-वेस्ट से रक्षा ...

ई-वेस्ट से रक्षा

आज, इलेक्ट्रॉनिक कचरा समाज के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में नई-नई सुविधाओं और फीचर आने से लोग तेजी से पुराने उपकरणों की जगह नए उपकरण को अपना रहे हैं, जिससे इलेक्ट्रॉनिक कचरे में तीव्र गति से वृद्धि हो रही है। अनुपयुक्त व बेकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रीसाइक्लिंग स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और इसके लिए एक प्रभावी संग्रह और निपटान प्रणाली होना बेहद आवश्यक है।

अनौपचारिक क्षेत्र द्वारा ई-कचरा पुनर्चक्रण से उत्पन्न खतरों के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने और उन्हें अपने ई-कचरे के निपटान के वैकल्पिक तरीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए देश भर में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के पर्यावरणीय खतरों पर जागरूकता कार्यक्रम को लागू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पर्यावरण अनुकूल ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग के तरीके यानी इसके संग्रह और रीसाइक्लिंग व्यवस्था को अपनाने की आवश्यकता पर जोर देता है। पर्यावरण अनुकूल ई-वेस्ट प्रबंधन के लिए तकनीकी समाधान विकसित करने हेतु शोध व अनुसंधान को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

इसी के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ((MeitY)) नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित करता है:
विषय: पर्यावरण- ई-वेस्ट के निपटान और रीसाइक्लिंग हेतु अनुकूल तरीके/ उपाय

तकनीकी पैरामीटर: प्रतिभागी को निम्नलिखित तकनीकी मानकों के साथ लिखित प्रविष्टियां प्रस्तुत करनी चाहिए:
a)PDF फ़ाइल प्रारूप केवल;
b)फ़ॉन्ट प्रकार के साथ पाठ का आकार 12 का उपयोग करते हुए कम्ब्रिया या टाइम्स न्यू रोमन
c)लाइन के बीच स्पेस 1.15 होगी
d) पेज के चारो तरफ 1-इंच मार्जिन हो और टेक्स्ट दोनो ओर से जस्टीफाई किया गया हो।
e)शब्द सीमा - निर्देशों के मुताबिक अधिकतम 3 पेज

पुरस्कार:
प्रथम : 15,000/ रुपये
दूसरा : 10,000/ रुपये
तीसरा : 5,000/ रुपये

प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2020 है

नियम और शर्तें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी प्रश्न के लिए से संपर्क करें
ewaste@meity.gov.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1183
कुल
196
स्वीकृत
987
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
196 सबमिशन दिखा रहा है