Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

बिल्ड फॉर भारत आईओटी स्टार्टअप चैलेंज

बिल्ड फॉर भारत आईओटी स्टार्टअप चैलेंज
आरंभ करने की तिथि :
Jul 28, 2022
अंतिम तिथि :
Sep 30, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

“बिल्ड फॉर भारत आईओटी स्टार्टअप चैलेंज" आईओटी ओपनलैब बेंगलुरु और ...

“बिल्ड फॉर भारत आईओटी स्टार्टअप चैलेंज" आईओटी ओपनलैब बेंगलुरु और जियो थिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (जेटीएल) की एक संयुक्त पहल है, जो कि अगली पीढ़ी के उपभोक्ता/व्यापार केंद्रित अभिनव समाधानों पर विचार-मंथन, डिजाइन और निर्माण के लिए स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करती है।

बिल्ड फॉर भारत पहल स्टार्टअप्स को बेहतरीन उत्पाद बनाने और जियो प्लेटफॉर्म्स पर कई डिजिटल टचप्वाइंट्स के माध्यम से अपनी पेशकशों को बढ़ाने में सक्षम बनाती है।

बिल्ड फॉर भारत आईओटी स्टार्टअप चैलेंज में डीप डाइव सेशन, वर्कशॉप, वन ऑन वन मेंटरिंग सेशन भी शामिल होंगे।


आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है

पात्रता मानदंड और प्रस्तावों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://innovate.stpinext.in/about-us/iot_jtl

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ