Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

माय एम्.पी रोजगार पोर्टल के नया नाम हेतु प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
Jun 24, 2020
अंतिम तिथि :
Jul 05, 2020
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

रोजगार संचालनालय (DoE), म.प्र सरकार ने एक प्राइवेट एजेंसी (यशस्वी) के साथ ...

रोजगार संचालनालय (DoE), म.प्र सरकार ने एक प्राइवेट एजेंसी (यशस्वी) के साथ PPP साझेदारी की है, ताकि DoE द्वारा द्वारा संचालित जॉब पोर्टल “MY MP ROJGAR पोर्टल” को समुचित परिवर्तन कर उसे वर्तमान में नियोजक्ताओ एवं अभ्यर्थी की जरूरतों के अनुरूप बनाया जा सके। उक्त पोर्टल अभ्यर्थी एवं नियोक्ताओं के मध्य एक सेतु के रूप में कार्य करता है, एवं अभ्यर्थी और नियोक्ताओं की सभी जरूरतों के लिए “one stop solution” के रूप में कार्य करता है।

पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएं निम्नलिखित हैं:
• पोर्टल मप्र में सभी रोजगार एक्सचेंजों के साथ कन्वर्जेन्स स्थापित करता है
• उम्मीदवारो का पंजीकरण एवं संबंधित सेवाएं
• नियोजक्ताओ का पंजीकरण एवं संबंधित सेवाएं
• जॉब फेयर हेतु जानकारी एवं पंजीकरण की सुविधाए प्रदान करना
• सीआरएम एवं समर्पित कॉल-सेंटर सेवाएं
• कोर्स कंटेंट प्रबंधन एवं काउंसलिंग सम्बंधित सुविधाएं
• डैशबोर्ड एवं रिपोर्टिंग मॉड्यूल

पोर्टल की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्न हैं:
• उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क पंजीकरण और प्लेसमेंट सुविधाये
• कुशल, अर्ध-कुशल एवं उच्च वेतनिक रोजगार से संबंधित अवसरों के लिए उपयुक्त
• ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग एवं C.V बनाने की सुविधा
• 24 * 7 समर्पित कॉल-सेंटरअभ्यर्थी एवं नियोजक्ताओ के प्रश्नों के निवारण हेतु
• स्थायी वेतनिक रोजगार (ESIC एवं PF) समेत की सुविधा प्रदान करना
• सेक्टर, नौकरी के स्थान एवं शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी खोजने की सुविधा

हम सभी प्रतिभागियों से अनुरोध करते हैं कि MY MP Rojgar पोर्टल के लिए उपयुक्त नाम खोजने में हमारी मदद करें।

अंतिम चयनित प्रविष्टि को DoE द्वारा 10000 रुपये का पुरुस्कार दिया जाएगा

इसे जमा करने की आखिरी तारीख 05 जुलाई, 2020 होगी।

नियमों और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
3808
कुल
0
स्वीकृत
3808
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना