Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

विद्यांजली - (स्कूल स्वयंसेवी कार्यक्रम)

Vidyanjali - (School Volunteer Programme)
आरंभ करने की तिथि :
Jun 15, 2016
अंतिम तिथि :
Dec 31, 2017
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

विद्यांजली - (स्कूल स्वयंसेवी कार्यक्रम) सर्व शिक्षा अभियान के समग्र ...

विद्यांजली - (स्कूल स्वयंसेवी कार्यक्रम) सर्व शिक्षा अभियान के समग्र तत्वावधान में देश भर में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में समुदाय और निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की एक पहल है।

इस कार्यक्रम द्वारा उन लोगों में एक साथ लाने का उद्देश्य है, जो उन स्कूलों में स्वयंसेवा करने को तैयार हैं जहाँ वास्तव में उनकी ज़रूरत है। स्वयंसेवक बच्चों के साथ सलाहकार, विश्वासपात्र और संवादकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।

इस उद्देश्य के अनुरूप, माईगोव ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्वयंसेवा के लिए इच्छुक नागरिकों को इस तरह के ज़मीनी कार्यों में संलग्न करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित की है।

यह एप्लिकेशन इच्छुक स्वयंसेवकों को स्कूलों सहित सरकारी शैक्षिक संस्थानों से जोड़ने में सहायक होगा। यह मोबाइल एप्लिकेशन स्वयंसेवी प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों और सरकारी निकायों के बीच गठजोड़ के रूप में कार्य करेगा। इस मोबाइल एप्लिकेशन द्वारा मेंटर्स संस्थाओं के साथ सीधे संपर्क कर सकते हैं और संबंधित ज्ञान और कौशल से संस्था की गतिविधि में योगदान दे सकते हैं।

यह एप्लिकेशन एक इंटरैक्टिव मोबाइल प्लेटफॉर्म है जो संस्थानों द्वारा निर्धारित शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक भूमिका में उपयुक्त स्वयंसेवकों की मांग को पोस्ट करने में सहायता के लिए दो हितधारकों के बीच संपर्क सुविधा प्रदान करता है। भावी स्वयंसेवक, एप्लिकेशन के उपयोगकर्ता अपने वर्तमान स्थान के आधार पर प्राप्त सूची को देखकर उपलब्ध स्वैच्छिक अवसरों में अपनी रुचि दिखा सकेंगे। एप्लिकेशन का संस्थानों और स्वयंसेवकों, दोनों के लिए एक अलग डैशबोर्ड का दावा है , जिसमें संस्थान और स्वयंसेवक दोनों को ढूंढने की सुविधा वाला मानचित्र होगा। मानचित्र पर पिन मार्कर्स के माध्यम से स्वयंसेवकों और संस्थानों की सटीक स्थिति दिखेगी ।

स्वयंसेवक एप्लिकेशन दोनों हितधारकों की ओर से दो तरफा खोज की अनुमति देगा। स्वयंसेवक गतिविधियों की खोज करके सूचीबद्ध गतिविधियों में अपनी रुचि दिखा सकेगा। इसी तरह, एक संस्था उसकी जरूरतों को पूरा करने वाले ऐसे स्वयंसेवकों की खोज कर सकेगी जो एप का उपयोग कर रहे हैं, स्वयंसेवक के लिए अनुरोध कर सकेगी, स्वयंसेवक प्रोफ़ाइल की समीक्षा कर सकेगी, और आगे की कार्रवाई और नियुक्ति के लिए मीटिंग का आयोजन कर सकेगी।

इसलिए, यह एप्लिकेशन शैक्षिक संस्थानों के साथ इच्छुक स्वयंसेवकों को जोड़ने और रिक्त स्थानों को भरने के लिए संस्था के साथ सहयोग करेगा। इससे न केवल स्वयंसेवकों को संतोष प्राप्त होगा बल्कि विद्यार्थियों को भी सहज अनुभव होगा। इस आशय की एक एप्लिकेशन शैक्षिक संस्थानों के सामने आने वाले अनुपस्थित या अक्षम मानव संसाधन जैसे अस्थायी मुद्दों को हल करने के लिए एक सफल और अभिनव विकल्प के रूप में काम करेगी ।

विद्यांजली शुभारंभ के लिए स्कूलों की सूची

विद्यांजली मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
3482
कुल
3482
स्वीकृत
0
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
3482 सबमिशन दिखा रहा है
karammygov14
karamchand chaudhary 7 साल 3 महीने पहले

हमारे मोदी और योगी केवल ४ घंटे सोते है क्यों इसलिए की ज्यादा से ज्यादा काम केर सके देश के लिए और बाकी क्या करते है पता नहीं कुछ है जो केर रहे है पर लोगो की नजर में नहीं है लेकिन हमें पूरा यकीं है की ज्यादा लोग सो रहे है मैं सरकार से विनती करता हु की सोने वाले नेता मंत्री को काम सौंपे ताकि वो भी ४ घंटे सो सके यहाँ कमी नहीं है देश सेवा करने वालो की लेकिन आप को ही अवसर देना होगा ना करने वाले को टाइम दीजिये ताकि वो जी भर के सो ले और काम करने वाले को काम दीजिये ताकि आप की तरह कदम से कदम मिला के चल सक

karammygov14
karamchand chaudhary 7 साल 3 महीने पहले

राजस्व विभाग के सारे कर्मचारी बड़े ही अड़ियल स्वाभाव के है उनको पैसे देने के बाद भी काम करने में बड़ी तकलीफ होती है ये दिमाग लगाना ही नहीं चाहते पता नहीं कैसे वभाग में आ गए है नस नस में काम चोरी भरी है मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हु की हमारी सरकार इन पर भी कुछ लगाम लगाए ताकि पीड़ित लोगो को सहूलियत मिल सके

karammygov14
karamchand chaudhary 7 साल 3 महीने पहले

आज देश की सबसे ज्यादा कंपनी है तो वो है किसान की जिससे जवानो और सारे लोगो को भोजन से ऊर्जा मिलती है फिर हमारी सरकार अनदेखा क्यों करती है वो वेदेशी इन्वेस्ट के बारे में सोचती है लेकिन किसान की समस्या को क्यों नहीं आज सरकार के राजस्व विभाग की जो हालत है उस पैर तो शर्म आती है
क्योकि ये सीधे किसानो से ज्यादा जुड़ा हुवा है उनको फसाकर रख दिया गया है वो अपने ही जमीन में सही से फसल नहीं ऊगा पाते है क्योकि उन्हें जब हमारी सरकार के चक्कर काटने से फुरसत मिले तो करे ना

Thangavel Radhakrishnan_1
Thangavel Radhakrishnan 7 साल 3 महीने पहले

I am retired Central Govt officer, served in different ministries and possessing B.Com.,PGDPR, PGDEM, PGDBA.Having vast teaching knowledge, interest in teaching and learning process. Have contributed in many occasions my suggestions, views to Central Ministries for their implementation. After retirement I served on voluntarily in educational sector to improve and augment the latest trends of the educational systems. Though I am interested in takingup thisassignment,butIfindTNnot listed.Pl advis

Sunakshi Bakshi
Sona 7 साल 3 महीने पहले

I wish to be a part of this initiative. There is huge potential in the students which belong to the weaker section, it should be properly utilized to develop skills and consequently human resources. They have to be made aware of all the initiatives that government has put in place for them be it swayam prabha, PMKVY, UDAAN in case of J&k etc.