Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

हीलिंग फ्रॉम होम-आईकेएस पारंपरिक घरेलू उपचार प्रतियोगिता

Healing from Home - IKS Traditional Home Remedy Competition
आरंभ करने की तिथि :
Jul 06, 2022
अंतिम तिथि :
Aug 31, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

अनादि काल से जड़ी-बूटियों, मसालों एवं अन्य वनस्पतियों की विभिन्न ...

अनादि काल से जड़ी-बूटियों, मसालों एवं अन्य वनस्पतियों की विभिन्न प्रजातियों से निर्मित भारतीय घरेलू उपाय न केवल व्याधियों के उपचार में बल्कि इन व्याधियों को उत्पन्न होने से रोकने में भी हमारी सहायता करते हैं। ये उपाय सामान्य रूप से शारीरिक तंत्र को रोगों के विरुद्ध लड़ने के लिए दृढ़ता प्रदान करते हैं। संभवत: यही पारंपरिक घरेलू उपचार का सबसे प्रभावशील पक्ष है|

शिक्षा मंत्रालय के एआईसीटीई स्थित भारतीय ज्ञान परम्परा (आईकेएस) प्रभाग द्वारा आयोजित यह वीडियो प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को पारंपरिक घरेलू उपचार को जानने एवं खोजने का अवसर प्रदान करती है।

वीडियो किसी पारंपरिक घरेलू उपचार प्रक्रिया (स्थानीय रूप से उपलब्ध सामग्री पर आधारित) पर आधारित एवं परिवार के किसी अनुभवी सदस्य के साथ तथा आपके अनुभव के संक्षिप्त विवरण के साथ फिल्मांकित किया जाना चाहिए (न्यूनतम 200 एवं अधिकतम 500 शब्द)। और वीडियो का लिंक हमारे साथ शेयर करें

नोट: यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली बच्चों के लिए है।

आवश्यकताएं
1)वीडियो की लंबाई 3 से 7 मिनट के मध्य ही होनी चाहिए, जिसमें प्रारम्भ एवं अंत की आभार अभिव्यक्ति आदि सम्मिलित हैं।
2)वीडियो का आरम्भ आपके स्वपरिचय अर्थात नाम, आयु, कक्षा एवं विद्यालय आदि के साथ तथा आपके परामर्शदाता एवं उनसे साथ आपके संबंध सहित होना चाहिए|
3)वीडियो के साथ प्रेषित की गयी लिखित व्याख्या में आपके द्वारा वीडियो में कही गई बातों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया जाना चाहिए (न्यूनतम 200 शब्द- अधिकतम 500 शब्द)।
4)वीडियो टाइम-लैप्स/सामान्य मोड में मोनोक्रोम अथवा रंगीन हो सकता है।
5)वीडियो को क्षैतिज प्रारूप (हॉरिजॉन्टल फॉर्मेट) में 16:9 के अनुपात में तथा एचडी प्रारूप में शूट किया जाना है।

प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है|

नियम एवं शर्तें देखने हेतु यहाँ क्लिक करें (PDF-125KB)

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
487
कुल
0
स्वीकृत
487
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना