Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ब्लॉग

Citizens contribute enthusiastically on MyGov platform for Clean Ganga, Digital India and Incredible India
Blog
प्रविष्ट किया:27 Oct 2014

सहभागितापूर्ण शासन के लिए नागरिक सहभागिता मंच “मेरी सरकार” पर बनाये गए गंगा की सफाई, डिजिटल भारत और अतुल्य भारत समूह, गंगा की सफाई, पर्यटन और डिजिटल भारत मिशन के लिए नागरिकों के सुझाव और विचार प्राप्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली मंच के रूप में उभरे हैं।

Winners of E-Greetings designing contest for Diwali declared!
Blog
प्रविष्ट किया:24 Oct 2014

दीपावली के अवसर पर "मेरी सरकार" द्वारा ई-शुभकामना संदेश बनाने हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके लिए हमें 1140 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। प्राप्त हुई प्रविष्टियों में से इन 19 प्रविष्टियों को विजेता के रूप में चुना गया। सभी विजेताओं को बधाई!

Winners declared of E-Greetings designing contest for Gandhi Jayanti!
Blog
प्रविष्ट किया:10 Oct 2014

गाँधी जयंती के अवसर पर ई- शुभकामना संदेश बनाने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता में नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। प्रतियोगिता को स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा “मेरी सरकार मंच” के माध्यम से आयोजित किया गया था। यह प्रतियोगिता लोगों के बीच लोकप्रिय हुई और हमें इसके लिए 1300 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। मेरी सरकार विजेताओं को बधाई देता है! विजेताओं के नाम और उनके द्वारा भेजी गई प्रविष्टियाँ यहाँ देखें-

Congratulations to the winners of contests for Swachh Bharat Abhiyan logo and tagline!
Blog
प्रविष्ट किया:01 Oct 2014

पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। मंत्रालय ने नागरिकों को स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रतीक चिन्ह बनाने और प्रचार वाक्य सुझाने के लिए आमंत्रित किया था। प्रतियोगिता 19 सितम्बर को समाप्त हुई। स्वच्छ भारत अभियान के भारत को खुले में शौच की बुराई से मुक्त कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लोगों ने हमें बहुत सी प्रविष्टियाँ भेजी। जहाँ प्रचार वाक्य सुझाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता के लिए हमें 5000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई वहीं प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता के लिए हमें 1600 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। विजेताओं के नाम एवं विवरण निम्नलिखित है-

Wonderful creations received for e-greetings competition organized by Ministry of Health and Family Welfare
Blog
प्रविष्ट किया:23 Sep 2014

“मेरी सरकार” और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर ई-शुभकामना संदेश बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 2 अक्टूबर 1994 को दिल्ली के स्कूली बच्चों ने पोलियो को समाप्त करने के लिए पहला कदम उठाया था। आज उस छोटी सी पहल का ही परिणाम है कि भारत पोलियो जैसी बीमारी से मुक्त हो पाया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने “मेरी सरकार” के माध्यम से ई- शुभकामना संदेश बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन कर नागरिकों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक मंच प्रदान किया। हमें इसके लिए 1300 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2014 थी।

Vibrant responses mark the end of contests organized by Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation
Blog
प्रविष्ट किया:23 Sep 2014

आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा “मेरी सरकार” के माध्यम से उनकी प्रस्तावित योजना के लिए एक रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रस्तावित योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “अंत्योदय” के विचार को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है। इस योजना का उद्देश्य गरीबों और शहरी गरीबों को सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के लिए रियायती ऋण उपलब्ध कराने, कौशल विकास और महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों के गठन इत्यादि कार्यों के द्वारा उनकी सहायता करना है जिससे वे अपना जीवन बेहतर बना सकें। यह मिशन 25 सितम्बर 2014 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म वर्षगांठ के अवसर पर शुरू किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन योजना के लिए नाम और प्रचार वाक्य सुझाने एवं प्रतीक चिन्ह बनाने हेतु किया गया था। इस योजना के लिए नाम सुझाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हमें लगभग 2500 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। (आप उन्हें यहाँ देख सकते हैं) इस योजना के लिए प्रचार वाक्य सुझाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हमें 1700 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई।(अधिक देखें) जबकि प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हमें 600 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई।(यहाँ देखे) प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2014 है। विजेता प्रविष्टियों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। “मेरी सरकार” के क्रियात्मक स्थल पर आयोजित की गई प्रतियोगिता में भाग लेते रहें।

Creative responses received for the National Digital Literacy Mission Contest
Blog
प्रविष्ट किया:17 Sep 2014

मेरी सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन(एनडीएलएम) के लिए एक अभिनव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. नागरिकों को इस पहल के लिए प्रतीक चिन्ह एवं बैनर बनाने और प्रचार वाक्य सुझाने के लिए आमंत्रित किया गया था. हमें 1600 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं जिसने 10 लाख लोगों के विकास के लिए लक्षित इस योजना को एक आधार प्रदान किया. इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों के चयनित खण्डों के हर घर के 1 पात्र व्यक्ति को आईसीटी प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता 15 सितम्बर 2014 को समाप्त हुई. विजेताओं के नाम की घोषणा शीघ्र की जाएगी. मेरी सरकार नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और परियोजनाओं का आयोजन करता रहता है. एनडीएलएम से संबंधित प्राप्त हुई रचनाएँ यहाँ देखें।

Inviting citizens to join contests on the proposed scheme of Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation
Blog
प्रविष्ट किया:16 Sep 2014

सभी गरीब लोगों तक पहुँचने के लिए भारत सरकार के आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा एक योजना का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्तावित योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “अंत्योदय” के विचार को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है। प्रस्तावित योजना का लक्ष्य: वर्तमान में चल रही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के दायरे का विस्तार करने के लिए इसके अंतर्गत सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के लिए रियायती ऋण प्रदान किया जाएगा, कौशल विकास और महिलाओं की भर्ती की जाएगी, सड़क विक्रेताओं को बुनियादी सुविधाएँ और बेघर लोगों को आश्रय उपलब्ध कराए जाएँगे। यह मिशन 25 सितम्बर 2014 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म वर्षगांठ के अवसर पर शुरू किया जाएगा। प्रतियोगिता: हम सभी नागरिकों को नाम, प्रचार वाक्य और प्रतीक चिन्ह का सुझाव देने के लिए आमंत्रित करते हैं जिसके लिए उन्हें पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

Winners of the Teachers' Day E-Greetings Contest Announced!
Blog
प्रविष्ट किया:05 Sep 2014

माता पिता जन्म देते हैं, लेकिन गुरु जीवन देते हैं। स्कूल की इमारत जिसका सरकार निर्माण कर सकती है वह एक शरीर की तरह है लेकिन ये जीवन-दाता इस भव्य इमारत की आत्मा होते हैं।“ - माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मेरी सरकार के माध्यम से शिक्षक दिवस के अवसर पर ई-शुभकामना संदेश बनाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। नागरिकों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया और ई-शुभकामना संदेश बनाकर अपने शिक्षकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है जिनके नाम निन्लिखित हैं:

Digital India Mission gets a boost with citizens designing logos Voting for entries open till 7th September 2014
Blog
प्रविष्ट किया:28 Aug 2014

भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से शुरू किये गए इस कार्यक्रम से अब हजारों लोग डिजिटल भारत के लिए प्रतीक चिन्ह बनाने हेतु आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से जुड़ चुके हैं। इस प्रतियोगिता को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इसके लिए हमें 7000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई जो डिजिटल भारत के लक्ष्य और इसके 3 प्रमुख क्षेत्रों नामतः सभी नागरिकों को उपयोगिता के लिए डिजिटल अवसंरचना प्रदान करना, इच्छानुसार शासन और सेवाएँ प्रदान करना और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाने को दर्शाने का प्रयास करती हैं। प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। यद्यपि अब नई प्रविष्टियाँ नहीं भेजी जा सकती लेकिन नागरिक प्राप्त हुए विभिन्न डिजाईनों में से अपने पसंदीदा के लिए 7 सितम्बर तक वोट कर सकते हैं। लोगों द्वारा की गई वोटिंग को निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लेते समय ध्यान में रखा जायेगा। आप लॉग इन कर प्राप्त हुई कलात्मक प्रविष्टियाँ यहाँ देख सकते हैं।

Pages

Subscribe to RSS - blogs