Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ब्लॉग

Hon'ble Prime Minister Narendra Modi felicitates winners of MyGov contest for Financial Inclusion Programme
Blog
प्रविष्ट किया:28 Aug 2014

On the evening of 28th August 2014, Hon. Prime Minister felicitated winners of MyGov contest for Financial Inclusion Programme at the launch of Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana. Ms. Priya Sharma, based on whose entry the logo was finalised, has been rewarded with a cash prize of Rs. 25,000. The other participants who have been rewarded are Shri Sanjay Tiwari, Ms. Sonia Chauhan and ShriAjithGurunathan. These participants who proposed “Jan Dhan” received other half of the prize rounded up to Rs. 10,000 each. Shri Narendra Modi heartily congratulated each of these participants for their artistic talent and creativity in giving an identity to a ground-breaking reform for financial inclusion.

Financial Inclusion Programme
Blog
प्रविष्ट किया:27 Aug 2014

A competition was held through the MyGov Platform for suggesting the name, logo and tagline for the Comprehensive Financial Inclusion Programme. More than 6000 entries were received. The following has since been finalised:

Design e-greetings for Independence Day
Blog
प्रविष्ट किया:22 Aug 2014

नागरिक सहभागिता मंच, मेरी सरकार ने देश के 68 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों को ई- शुभकामना सन्देश बनाने के लिए आमंत्रित किया था। इस रचनात्मक प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और हमें हजारों की संख्या में बेहतरीन ई- शुभकामना सन्देश बनाकर भेजे। यह मनोहर प्रस्तुतियां यहाँ देखें (प्रयोक्ता लॉग इन कर देख सकते हैं)। इन सभी प्रविष्टियों में से कुछ का चयन कर उन्हें ई-शुभकामना सन्देश के पोर्टल पर दर्शाया गया। “मेरी सरकार” सभी विजेताओं को उनके विशिष्ट डिजाइन के लिए हार्दिक बधाई देता है! निम्न विजेताओं को उनकी कलाकृति के लिए पुरस्कृत किया गया है:

Digital India
Blog
प्रविष्ट किया:08 Aug 2014

प्रधानमंत्री मोदी ने खेती से लेकर शासन तक विभिन्न मुद्दों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर लगातार जोर दिया है। मेरी सरकार (माय गोव) पर डिजिटल इंडिया समूह इस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मेरी सरकार (माय गोव) साइट पर सबसे तेजी से बढ़ते समूहों में से एक है जिसमें 37,590 सदस्य शामिल हैं और यह उन सदस्यों के लिए खुला है जो डिजिटल प्रौद्योगिकी, जैसे - क्लाउड कम्प्यूटिंग और मोबाइल अनुप्रयोगों (एप्लीकेशन) को वरीयता देते हैं। इस समूह का उद्देश्य "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए नवीन विचार एवं व्यावहारिक समाधान देना है।"

Green India
Blog
प्रविष्ट किया:08 Aug 2014

हम सभी ने हरित और प्रदूषण मुक्त भारत का सपना देखा है। इस पहल को अब सरकार का साथ मिल गया है। मेरी सरकार (माय गोव) वेबसाइट MyGov.nic.in पर इसके लिए “हरित भारत” समूह बनाया गया है। इस समूह के शुरुआत के हफ्ते भर में इससे 48,000 सदस्य जुड़े। सदस्यों ने मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा की- हम कैसे अच्छी और अभिनव नीतियों के माध्यम से विकास और स्वच्छ वातावरण हासिल कर सकते हैं? क्या केवल सरकार ही जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए ज़िम्मेदार है या सार्वजनिक भागीदारी भी आवश्यक है?

Girl Child Education
Blog
प्रविष्ट किया:08 Aug 2014

बालिका शिक्षा नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह प्रधानमंत्री के दिल के बहुत करीब है। वर्तमान साक्षरता दर में सुधार लाने के लिए गंभीर प्रयास की आवश्यकता है और इसे शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि हम देश के लोगों से ही उनके विचार और सुझाव लेकर इस दिशा में कदम बढ़ाएं। देश में बालिका शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विचार-विमर्श एवं चर्चा करने के उद्देश्य के साथ, चाहे इससे संबंधी सुविधाएँ हो या आर्थिक सहायता, मेरी सरकार (माय गोव) का 'बालिका शिक्षा' समूह आवश्यक विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस समूह का उद्देश्य एक नीतिगत ढांचा तैयार करना और अनेक सुझाव प्राप्त करना है जिससे छात्राओं में शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी और उन्हें आजीविका के अवसर प्रदान किये जा सकेंगे।

Job Creation
Blog
प्रविष्ट किया:08 Aug 2014

मेरी सरकार जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से बेरोज़गारी के मुद्दे के निवारण हेतु भारत सरकार से जुड़ें। मंदी की मार सह रहा भारत के रोज़गार बाज़ार को प्रोत्साहन की ज़रूरत है। नरेन्द्र मोदी सरकार नए रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए और रोज़गार निर्माण समूह के माध्यम से नीतिगत सुधार और परिवर्तन लाने के लिए लोगों के सुझाव चाहती है। इस समूह की शुरुआत के बाद से, लगभग 42,000 से अधिक सदस्यों ने देश में रोज़गार निर्माण सम्बन्धी अपने विचार और सुझाव साझा किये।

Skill Development
Blog
प्रविष्ट किया:08 Aug 2014

कुशल नागरिक, विशेष रूप से कुशल युवाओं, के राष्ट्र के निर्माण और सरकार के साथ उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए “मेरी सरकार” रोजगार संबंधी कौशल के विकास पर सुझाव आमंत्रित करती है। कौशल विकास समूह बदलते समय के साथ चलने के लिए और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ठोस नीतियों और पहलों पर आपके विचार और सुझाव चाहता है। इस समूह की शुरुआत के बाद से, लगभग 49,000 से अधिक सदस्य इससे जुड़े।

Swachh Bharat (Clean India)
Blog
प्रविष्ट किया:08 Aug 2014

यह देखकर बहुत खुशी हुई कि 33,000 से ज्यादा लोग मेरी सरकार (माय गोव) वेबसाइट MyGov.nic.in. पर बनाए गए समूह 'स्वच्छ भारत' में शामिल हुए। समूह के सदस्यों के व्यावहारिक सुझाव यह सुनिश्चित करते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक माननीय प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत' का सपना पूर्ण हो जाएगा।

Pages

Subscribe to RSS - blogs