Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

डांस टू द रिदम ऑफ योर हार्ट-आईकेएस पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता

Dance to the rhythm of your heart-IKS Traditional Dance Competition
आरंभ करने की तिथि :
Jul 08, 2022
अंतिम तिथि :
Aug 31, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

...

भारत विविध और समृद्ध लोक नृत्य परंपराओं की धरती रही है। हर नृत्य शैली कहानियों, संगीत और नाना प्रकार के परिधानों के जरिए अपने समुदाय के विशेष संस्कृति को दर्शाती है। इनमें से कई नृत्य लोगों को लय एवं अनुशासन का सहज बोध भी कराते हैं और उनकी भावी पीढ़ियों को भी उनके जीवन मूल्यों और सांस्कृतिक परम्पराओं से जोड़े रखने में एक सेतु की भूमिका अदा करते हैं।

इस अभ्यास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय के तहत, एआईसीटीई स्थित भारतीय ज्ञान परम्परा(आईकेएस) प्रभाग द्वारा एक रंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आपको अपनी पारंपरिक लोक नृत्यों को पूरी दुनिया के दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।

नोट-यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली बच्चों के लिए सख्ती से है।

इन सरल चरणों का पालन करें:-
1) एक पारंपरिक नृत्य रूप का एक छोटा वीडियो (2-5 मिनट) तैयार करें जिसे आप अपने क्षेत्र से प्रस्तुत कर रहे हैं।
2) इस वीडियो लिंक को अपने एक संक्षिप्त विवरण के साथ भेजें कि आप इसमें क्या प्रस्तुत कर रहे हैं|
3) इसे आगे समझाते हुए एक संक्षिप्त विवरण (न्यूनतम 200 शब्द- अधिकतम 500 शब्द) लिखें, ताकि देश और दुनिया के अन्य हिस्सों के दोस्त इस कला रूप की सुंदरता का अनुभव कर सकें।

आवश्यकताओं
1) वीडियो की लंबाई 1 से 2 मिनट के बीच ही होनी चाहिए, जिसमें आरंभ और अंत की आभार अभिव्यक्ति आदि सम्मिलित हैं।
2) वीडियो टाइम-लैप्स/सामान्य मोड में मोनोक्रोम अथवा रंगीन हो सकता है।
3) वीडियो को क्षैतिज प्रारूप (हॉरिजॉन्टल फॉर्मेट) में 16:9 के अनुपात में तथा एचडी प्रारूप में शूट किया जाना है।
4) वीडियो नाम, आयु एवं वर्ग आदि जैसे स्व-परिचय के साथ शुरू होना चाहिए। कृपया पारंपरिक नृत्य के स्वरूप, उसके इतिहास और विशेषता आदि के सम्बन्ध में हमें बताएं। वीडियो के अंत में, आभार अभिव्यक्ति अनुभाग में अपने शिक्षक एवं सहायकों के नाम लिखें।
5) वीडियो के विषय में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।

जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है

नियम एवं शर्तें देखने के लिये यहाँ क्लिक करें(PDF-126KB)

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
490
कुल
0
स्वीकृत
490
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना