Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

बालिका शिक्षा

बनाने की तिथि :05/07/2014
उपरोक्त गतिविधियों में भाग लेने के लिए क्लिक करें

इस दलकाउद्देश्यछात्राओंको साक्षर बनाने औरआजीविकाके अवसरप्रदान करने के लिए एकनीतिगत ढांचा तैयार करनाऔरसुझावदेनाहै। यह हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य है कि हम बालिकासाक्षरता के बारे में समाज को जागरूक बनाएं और सामाजिक-सांस्कृतिकपरिवर्तन लाने में सहायक बनें। माननीय प्रधानमन्त्री ने बालिका साक्षरता की महत्ता पर बल दिया है।मुख्यमंत्रीके रूप में,उन्होंने भीषण गर्मी में अपने मंत्रिमंडलऔरअधिकारियों के साथगुजरात के विभिन्न गांवोंऔरशहरों का दौरा किया और लड़कियों के माता-पिता से उन्हें स्कूलभेजने की गुजारिश की। मुख्यमंत्री के रूप में प्राप्त अधिकारों का प्रयोग उन्होंने कन्या साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किया। यह दल कार्य एवं चर्चा करेगा। कार्य दोनों प्रकार के हो सकते हैं - ऑनलाइन और बाहरी। चर्चा के माध्यम से लोग अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं।