Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भारत में खेलकूद

बनाने की तिथि :18/12/2014
उपरोक्त गतिविधियों में भाग लेने के लिए क्लिक करें

मानव के समग्र विकास में खेलों की अहम भूमिका रही है । खेल, मनोरंजन के साधन और शारीरिक दक्षता पाने के एक माध्यम के साथ-साथ लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने और उनके बीच के संबंधों को अच्छा बनाने में भी सहायता करता है । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों ने राष्ट्र को हमेशा ही गौरवान्वित किया है। बुनियादी स्तर पर खेल संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना, खेलों में लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाना , खेल और शिक्षा का एकीकरण, प्रारंभिक स्तर पर प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारना, बेहतरीन खिलाडियों को देश और विदेश में उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करना, खिलाडियों को दुनियाभर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करना , खेलों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उचित चिकित्सा संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराना इत्यादि बातों पर यदि ध्यान दिया जाए तो भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकता है। भारत खेल के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है लेकिन अभी भी इसमें और बेहतर करने की क्षमता है।इस समूह के माध्यम से हम स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु खेलों में लोगो के अधिक से अधिक हिस्सा लेने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने जैसे राष्ट्रीय खेल पॉलिसी 2001 के दो उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आपके सुझाव एवं विचार चाहते हैं। यह समूह प्रतिभागियों को ओपन फोरम पर उनके विचार और सुझाव साझा करने एवं चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।