शहरी विकास मंत्रालय (एमओयूडी) स्‍मार्ट सिटी

बनाने की तिथि :15/06/2015
उपरोक्त गतिविधियों में भाग लेने के लिए क्लिक करें

स्मार्ट सिटी परियोजना और कायाकल्‍प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमरूत) भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिसका लोकार्पण 25 जून 2015 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाना है।

शहरी विकास मंत्रालय (एमओयूडी) द्वारा स्मार्ट शहरों में लागू किये जाने वाले समाधान के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियों में #MeraShaharMeraSapna (#मेराशहरमेरासपना) प्रतियोगिता का आरंम्भ किया गया है। भारतीय नागरिक प्रत्येक श्रेणियों में प्रश्नों के संबंध में अपने नवीन सुझाव और समाधान प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित हैं। विजेता सुझाव को कार्यान्वयन के समाधान के रूप में 100 स्मार्ट शहरों के साथ साझा किया जाएगा तथा पायलट परियोजनाओं के लिए भी इस सुझाव पर विचार किया जाएगा।