स्वच्छ भारत

बनाने की तिथि :04/07/2014
उपरोक्त गतिविधियों में भाग लेने के लिए क्लिक करें

स्वच्छ भारत के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए आह्वान के फलस्वरूप देश भर के लोगों में झाड़ू चलाने एवं सफाई रखने की प्रतिज्ञा लेने के लिए एक जबर्दस्त उत्साह एवं लहर देखी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने नागरिकों को एक सन्देश के माध्यम से कहा था, “2019 में जब हम बापू की 150वीं जयंती मना रहे होंगे, स्वच्छ भारत ही हमारी ओर से बापू के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि होगी। मैं आप सभी से सफाई के लिए हर साल कम से कम सौ घंटे समर्पित करने का आग्रह करता हूं। हम भारत को अब अस्वच्छ रहने नहीं दे सकते।” 2 अक्टूबर को अभियान की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री ने राजपथ पर पैदल यात्रा(वॉकेथन) करते हुए इस कार्य की दिशा में सबको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्री मोदी पहले राजघाट गये एवं फिर वाल्मीकि बस्ती (एक आवासीय बस्ती) गये जहाँ उन्होंने इसे एक प्रतीकात्मक पहचान देने के लिए सड़कों की सफाई की। देश के कोने-कोने में इस अभियान को शुरू किया गया।

इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए मेरी सरकार पर स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित विभिन्न कार्य एवं चर्चा शुरू की गई।

इस अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए मेरी सरकार ने https://swachhbharat.mygov.in के रूप में एक रचनात्मक एवं सहयोगी मंच की शुरूआत की है जहाँ नागरिक चित्र एवं वीडियो साझा कर इस उल्लेखनीय अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं।

मंच के माध्यम से आप सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा सार्वजनिक इमारतों और आसपास के इलाकों को साफ़ करने के लिए किये गए प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारी और संगठन @nic.in या gov.in पर जाकर अभियान सबंधी अपनी गतिविधियों को साझा कर सकते हैं।